babulal marandi bjp, babulal marandi advisory news hindi, babulal marandi advisor sunil tiwari case : सुनील तिवारी मामले में झारखंड की राजनीति गरमा गयी है, झामुमो ने बाबूलाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि बाबूलाल ने कुकृत्य की वकालत करने का कॉन्ट्रेक्ट ले लिया है. तो इस मामले में बाबूलाल मरांडी ने भी झामुमो को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य की पुलिस सरकार का टूल्स बन गयी JMM on sunil tiwari case, BJP Jharkhand News | babulal marandi advisor sunil tiwari case रांची : झामुमो ने भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अब अपना मुख्य काम राजनीति छोड़ कर प्रत्यक्ष तौर पर वकालत करने का काम कर रहे हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद बाबूलाल मरांडी ने भाजपा से संबंधित लोगों के कुकृत्य की वकालत करने का एक एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट (एएमसी) ले लिया है.