असिस्टें

असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर आवेदन करने का अंतिम दिन कल, जल्द करें आवेदन


यदि आप सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए पदों पर शीघ्र से शीघ्र आवेदन कर लें। JKPSC द्वारा असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर निकली वेकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक नजदीक है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 17 जून 2021 है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल jkpsc.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। 
पदों का विवरण:-
शैक्षणिक योग्यता:-
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:-
न्यूनतम- 
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतम-
1 जनवरी 2021 तक आवेदकों के लिए आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
1 जनवरी 2021 तक पीएचसी के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए।
1 जनवरी 2021 तक RBA / SC / ST / ALCIB / OSC / EWS / PSP के लिए 43 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क:-
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। पीएचसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसके पश्चात् विवा-वॉयस / साक्षात्कार (25 अंक) (कुल 100 अंक) होंगे। 
ऐसे करें आवेदन:-
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल jkpsc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए

Related Keywords

Jammu , Jammu And Kashmir , India , Kashmir , , Kashmir Public Service Commission , Official Portal , ஜம்மு , ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் , இந்தியா , காஷ்மீர் , காஷ்மீர் பொது சேவை தரகு , அதிகாரி போர்டல் ,

© 2025 Vimarsana