Jwellary And Other Material Stolen From Home - घर

Jwellary And Other Material Stolen From Home - घर से सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान चुराया


ख़बर सुनें
चोरों ने दुर्गानगर के अवनीश बंसल के घर के मेनगेट के ताले तोड़कर अलमारी से लाखों रुपये के गहने और सामान चोरी कर लिया। चोरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वे अपने पिता के घर गए हुए थे। पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे मिलने पर अवनीश को सूचना दी। मकान मालिक की सूचना पर महेशनगर थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया।
अवनीश बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 जून को वह अपनी पत्नी मीनू और बच्चों के साथ छह बजे अपने पिता के घर गए थे। अगले दिन शाम साढ़े सात बजे घर आया तो ताला लगा हुआ था। थोड़ा काम निपटाने के बाद मैं ताला लगाकर दोबारा पिता के घर चला गया। वीरवार को पड़ोसियों ने पिता के घर आकर बताया कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। अवनीश ने आकर देखा तो मेनगेट और लॉबी का ताला टूटा हुआ था और कमरे में रखी अलमारी में से दो तोले सोने का सेट, अंगूठी, चांदी का गिलास, चार चांदी के सिक्के गायब मिले। रात के समय अज्ञात ने यह वारदात की है। महेशनगर थाना प्रभारी अजायब सिंह के अनुसार आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं
---------------------
चोरों ने दुर्गानगर के अवनीश बंसल के घर के मेनगेट के ताले तोड़कर अलमारी से लाखों रुपये के गहने और सामान चोरी कर लिया। चोरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वे अपने पिता के घर गए हुए थे। पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे मिलने पर अवनीश को सूचना दी। मकान मालिक की सूचना पर महेशनगर थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया।
विज्ञापन
अवनीश बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 जून को वह अपनी पत्नी मीनू और बच्चों के साथ छह बजे अपने पिता के घर गए थे। अगले दिन शाम साढ़े सात बजे घर आया तो ताला लगा हुआ था। थोड़ा काम निपटाने के बाद मैं ताला लगाकर दोबारा पिता के घर चला गया। वीरवार को पड़ोसियों ने पिता के घर आकर बताया कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। अवनीश ने आकर देखा तो मेनगेट और लॉबी का ताला टूटा हुआ था और कमरे में रखी अलमारी में से दो तोले सोने का सेट, अंगूठी, चांदी का गिलास, चार चांदी के सिक्के गायब मिले। रात के समय अज्ञात ने यह वारदात की है। महेशनगर थाना प्रभारी अजायब सिंह के अनुसार आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं
---------------------
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

, Museum Singh , Ambala News , Ambala News Today , Ambala News In Hindi , அம்பாலா செய்தி ,

© 2025 Vimarsana