अगर एक बार किसी रिश्ते में कड़वाहट आ जाए तो उसे दूर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का पारिवारिक विवाद तो जगजाहिर है और वह किसी भी कीमत पर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मामा-भांजे की नाराजगी तो एक जगह रही और वहीं इस मामले में दोनों की पत्नियां (कश्मीरा शाह और सुनीता आहुजा) खूब बहसती नजर आती हैं। बीते दिनों गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपने परिवार की बुरी बहू बताया था। अब मामी सास के उसी टैग पर कश्मीरा शाह ने पलटवार किया है।