अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबानी आतंकी AK-47 लिए सलवार कमीज में हर जगह दिखाई दे रहे हैं। ये आतंकी जहां काबुल की चकाचौंध से हतप्रभ हैं, वहीं तालिबानी आतंकियों के एक और रूप से दुनिया हैरान है। जी हां यहां बात हो रही है तालिबान की हाईटेक कमांडो बटालियन बद्री 313 की। तालिबान के स्पेशल फोर्सेस के इन कमांडो ने अब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को अपने कब्जे में ले लिया है। तालिबान के आतंकी अब बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया में इन कमांडो का प्रचार करने में जुट गए हैं। इन कमांडोज के बारे में कहा जा रहा है कि अत्यंत प्रशिक्षित हैं और अमेरिकी हथियारों से लैस हैं। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि तालिबानी कमांडो के पास बेहद घातक अमेरिकी M-4 राइफल, बॉडी आर्मर, नाइट विजन डिवाइस, बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियारों से लैस हम्वी गाड़ी है। विशेषज्ञों के मुताबिक ये तालिबानी कमांडो एक खास मकसद से काबुल में तैनात किए गए हैं। आइए जानते हैं क्या बदरी 313 बटालियन और क्या है इनकी तैनाती का मकसद....