Bihar Politics,JDU News, Lalan Singh, Upendra KushwahaRCP Singh, latest news JDU, Lalan Singh missing from the poster | पटना. बिहार की राजनीति में इन दिनों पोस्टर वॉर छिड़ा है. पोस्टर वॉर के सियासत जंग में रविवार को दो ऐसे पोस्टर सामने आए जिसमें दोनों दलों में मचे घमासान सड़क पर आ गए. राजधानी पटना की सड़कों पर रविवार को दो पोस्टर लगे हैं. एक जदयू की ओर से दूसरा राजद का पोस्टर लगा है. राष्ट्रीय जनता दल के पोस्टर से पार्टी के सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव गायब दिखे, तो दोपहर होते-होते तक जेडीयू के भी एक पोस्टर ने बवाल मचा दिया और सड़क पर चर्चा तक छिड़ गई.