LPG subsidy latest updates- आप एलपीजी यानी रसोई गैस खरीदते हैं.यदि इसका जवाब हां है तो आगे एक और सवाल है.क्या आपके खाते में गैस सब्सिडी का पैसा आता है. lpg price today in delhi, LPG Price Today,lpg price in up, lpg gas latest rate, LPG cylinder subsidy status, how to check gas subsidy status online | LPG subsidy latest updates : जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है वहीं रसोई गैस के भाव भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. रसोई गैस की कीमत करीब नौ सौ रुपये के आसपास है. अगस्त के महीने में इसकी कीमत में तेल कंपनियों ने बढ़ोतरी नहीं की थी लेकिन ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि सितंबर में इसकी कीमत बढ़ सकती है. यदि जुलाई की बात करें तो घरेलु रसोई गैस की कीमत में कंपनी ने 25 रुपये की वृद्धि की थी. ग्राहकों के खाते में सब्सिडी भी नाम मात्र के आ रहे हैं. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि सब्सिडी की राशि कैसे आपके खाते में आएगी...