lung problems in jharkhand, lung disease patients in jharkhand, lung disease in coal mines area jharkhand : कोल माइंस और आसपास के इलाके में 2.5 पीएम वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा गया है, जिससे फेफड़ों से होने वाली बीमारी के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पहले सप्ताह में 1 से 2 मरीज मिल रहे थे अब. अब प्रतिदिन 2 से 3 लोगों में शिकायत मिल रही है. | Jharkhand News, Coal mines area In Jharkhand रांची : झारखंड के कोल माइंस और आसपास के इलाकों में रहनेवाले लोगों के फेफड़े प्रदूषण और धूल कण के कारण पहले से ही कमजोर थे, लेकिन कोरोना के बाद अब उनके फेफड़ों के प्रभावित होने की रफ्तार तेज हो गयी है. हल्की परेशानी भी अब सीओपीडी, अस्थमा, ऑक्युपेशनल लंग डिजीज, सांस व दम फूलने जैसी गंभीर समस्या बनकर उभर रही है. राजधानी के छाती रोग विशेषज्ञों से मिले आंकड़ों के अनुसार, राज्य में धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ के लोग फेफड़ा की समस्या लेकर ज्यादा आ रहे हैं.