Madhya Pradesh Lokayukta Raid In Rewa Bhopal Shahdol And Uma

Madhya Pradesh Lokayukta Raid In Rewa Bhopal Shahdol And Umaria At A Govt Officer Properties - मध्यप्रदेश: लोकायुक्त ने सरकारी अधिकारी के ठिकानों पर मारा छापा, सोने की ईंट समेत करोड़ों की संपत्ति बरामद


ख़बर सुनें
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर में पदस्थ सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेंद्र कुमार दुबे के यहां से छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति मिली है। अधिकारी के चार ठिकानों पर बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा।
लोकायुक्त पुलिस को रीवा के छत्रपति नगर आवास से एक किलो सोने की ईंट, तीन लाख कैश, 60 लाख की एफडी सहित चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली। ये कार्रवाई रीवा, भोपाल, उमरिया और शहडोल शहर में बुधवार की सुबह पांच बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उजागर हो चुकी थी। लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा है कि देर शाम तक कार्रवाई जारी रही।।
लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि हमें मुनेंद्र कुमार दुबे, जो एक सहायक भूमि सर्वेक्षण अधिकारी हैं, की संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान एक किलो सोने सहित चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली है।
 
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुनेंद्र कुमार दुबे के भोपाल, शहडोल, उमरिया और रीवा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लोकायुक्त ने जरूरी दस्तावेज खंगाले हैं। इस दौरान रजिस्ट्री की कई कॉपियां सहित बैंकों के कागजात भी मिले हैं। इसके अलावा रीवा स्थित आवास में एक किलो वजन की सोने की ईंट भी बरामद की गई है।
मुनेंद्र कुमार दुबे के काली कमाई की गोपनीय शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय पहुंची थी। इसके बाद एसपी लोकायुक्त राजेन्द्र कुमार वर्मा ने सत्यापन कराया, तो शिकायत सही पाई गई। फिर मामला रजिस्टर्ड कर स्पेशल कोर्ट से दबिश देने के लिए सर्च वारंट जारी कराया गया। 
लोकायुक्त पुलिस ने रीवा के छत्रपति नगर स्थित मुनेंद्र कुमार दुबे पर के आवास पर छापेमारी की है। पुलिस की माने तो भ्रष्ट अधिकारी ने अपने भ्रष्टाचार के माध्यम से बड़ी मात्रा में अचल संपत्ति जुटाई है, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। वहीं, आरोपी अफसर के बारे में अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है कि वह कहां है।
विस्तार
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर में पदस्थ सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेंद्र कुमार दुबे के यहां से छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति मिली है। अधिकारी के चार ठिकानों पर बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा।
विज्ञापन
लोकायुक्त पुलिस को रीवा के छत्रपति नगर आवास से एक किलो सोने की ईंट, तीन लाख कैश, 60 लाख की एफडी सहित चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली। ये कार्रवाई रीवा, भोपाल, उमरिया और शहडोल शहर में बुधवार की सुबह पांच बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उजागर हो चुकी थी। लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा है कि देर शाम तक कार्रवाई जारी रही।।
लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि हमें मुनेंद्र कुमार दुबे, जो एक सहायक भूमि सर्वेक्षण अधिकारी हैं, की संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान एक किलो सोने सहित चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली है।
 
Rewa, MP: Lokayukta conducted searches at a govt officer's properties at 4 locations
We found assets worth over Rs 4 cr including 1 kg gold at the properties of Munendra Kumar Dubey, who is an assistant land survey officer. Probe on: Pramendra Singh, Inspector Lokayukta (14.07) pic.twitter.com/Jlxwrlygvh
— ANI (@ANI) July 15, 2021
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुनेंद्र कुमार दुबे के भोपाल, शहडोल, उमरिया और रीवा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लोकायुक्त ने जरूरी दस्तावेज खंगाले हैं। इस दौरान रजिस्ट्री की कई कॉपियां सहित बैंकों के कागजात भी मिले हैं। इसके अलावा रीवा स्थित आवास में एक किलो वजन की सोने की ईंट भी बरामद की गई है।
मुनेंद्र कुमार दुबे के काली कमाई की गोपनीय शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय पहुंची थी। इसके बाद एसपी लोकायुक्त राजेन्द्र कुमार वर्मा ने सत्यापन कराया, तो शिकायत सही पाई गई। फिर मामला रजिस्टर्ड कर स्पेशल कोर्ट से दबिश देने के लिए सर्च वारंट जारी कराया गया। 
लोकायुक्त पुलिस ने रीवा के छत्रपति नगर स्थित मुनेंद्र कुमार दुबे पर के आवास पर छापेमारी की है। पुलिस की माने तो भ्रष्ट अधिकारी ने अपने भ्रष्टाचार के माध्यम से बड़ी मात्रा में अचल संपत्ति जुटाई है, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। वहीं, आरोपी अफसर के बारे में अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है कि वह कहां है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Bhopal , Madhya Pradesh , India , Shahdol , Rajendra Kumar Varma , Munendra Kumar Dube , Lokayukta Rajendra Kumar Varma , Madhya Pradesha Umaria , Rewa Lokayukta Office , Dev Kashyap , Rewa Lokayukta , Chhatrapati City , Shahdol City , Kumar Varma , Kumar Dube , Furthermore Rewa , போபால் , மத்யா பிரதேஷ் , இந்தியா , ஷாஹ்டோல் , ராஜேந்திரா குமார் வர்மா , குமார் வர்மா , குமார் டூபே ,

© 2025 Vimarsana