महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामले में गिरफ्तार 2 लोगों की आज कोर्ट में पेशी होगी. | प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम बुधवार को समाप्त हो गया है. पांच डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद अब प्रशासन को इसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है. पोस्टमार्टम के बाद महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ के बगीचे में उनके गुरु की समाधि पास ही भू-समाधि दी गई.