अभिभावको

अभिभावकों को मिली राहत, महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों को फीस में 15 प्रतिशत तक कटौती की

हाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को सभी बोर्ड और माध्यमों के स्कूल प्रबंधन को अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए फीस में 15 प्रतिशत तक कटौती करने का निर्देश दिया। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार, यदि फीस का पूरा भुगतान कर दिया गया है तो स्कूलों को उसे वापस करना होगा या अगले अकादमिक सत्र में उस हिसाब से कम फीस लेनी होगी।

Related Keywords

, Maharashtra Government , School Education Department , Academic Session , School Management , Ees To Schools , Reduction , மகாராஷ்டிரா அரசு , கல்வி ,

© 2025 Vimarsana