बॉलीवुड के एक्स कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) का रिश्ता भले ही कागज के पन्ने पर सिमट के रह गया हों, लेकिन एक्ट्रेस अभी भी अपने ससुरालवालों के बेहद करीब हैं। मलाइका न केवल उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करती हैं बल्कि जमकर तस्वीरें क्लिक कराने में भी कोई कोताही नहीं बरततीं। सोमवार की शाम भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब मलाइका को मुंबई के बांद्रा इलाके में एक्स देवर सोहेल खान की पत्नी और बेटे के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया। हॉट लुकिंग बाला ने इस दौरान अपने लिए ऐसे कपड़े चुने थे, जो एक्ट्रेस की पूरी बॉडी को खूबसूरती से उभारने के लिए एकदम परफेक्ट लग रहे थे बल्कि उनका फैशन भी कभी आउट नहीं होगा। (फोटोज-योगेन शाह)