Martyrdom Day today: Khudiram could have shot himself, but was arrested for intensifying the movement | विनय, मुजफ्फरपुर. आजादी के लिए अंग्रेजों पर पहला बम फेंकने वाले खुदीराम बोस सिर्फ क्रांतिकारी ही नहीं थे, बल्कि एक कुशल संगठनकर्ता भी थे. मात्र 19 वर्ष की उम्र में वह पूरी प्लानिंग के साथ कलकत्ता से मुजफ्फरपुर आये थे. उनका उद्देश्य जज किंग्सफोर्ड को मारना था. इसके लिए उन्होंने पूरी योजना बनायी थी.