Master Plan Delhi: When Security Will Be Strong, Only Then T

Master Plan Delhi: When Security Will Be Strong, Only Then The Nights Of The Capital Will Be Buzzing - मास्टर प्लान दिल्ली : सुरक्षा होगी पुख्ता, तभी राजधानी की रातें हो सकेंगी गुलजार


ख़बर सुनें
दिल्लीवासियों को अब रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अलग वक्त निकालने की चिंता नहीं होगी। दफ्तर आने-जाने के दौरान भी अपने जरूरी काम कर सकेंगे। घूमना फिरना, मौज मस्ती या शॉपिंग, दिन हो या रात 24 घंटे दिल्ली गुलजार रहेगी। मास्टर प्लान-2041 के मसौदे में नाइट इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिहाज से वाणिज्यिक परिसरों को 24 घंटे खुला रखने का प्रस्ताव है। इसे अमलीजामा पहनाने से  दिल्लीवासियों की जीवनशैली में बदलाव के साथ कारोबार में बढ़ोतरी से दिल्ली की आर्थिक सेहत में भी सुधार होगा। इसके लिए जरूरी है कि रात के वक्त सुरक्षा इंतजाम को और पुख्ता किया जाए।
अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने के लिए नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के साथ-साथ कला, संस्कृति और परंपरागत शैली से जुड़ी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इससे पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही राजस्व में आय में बढ़ोतरी होगी। रेस्तरां, होटल और सांस्कृतिक केंद्रों के साथ-साथ आउटलेट्स के पूरे हफ्ते खुले होने से न तो खरीदारी और न ही सेवाओं के लिए इंतजार करना होगा। दिल्ली की नाइट लाइफ की चुनौतियों का पड़ताल करती सर्वेश कुमार की रिपोर्ट-
सुरक्षा सहित मार्केट में मौजूदा सुविधाएं और बेहतर करनी होंगी
नाइट इकोनॉमी को बढ़ावा देने की कोशिश अच्छी है। इसके लिए सबसे पहले सुरक्षा सहित मार्केट में मौजूदा सुविधाओं को और बेहतर करना होगा। फिलहाल, अगर रात के वक्त कोई महिला शॉपिंग से लौट रही है तो उसकी सुरक्षा की गारंटी क्या है। इसे लागू करने से पहले जरूरी है कि लोगों में डर न हो। इसे रात के 10 बजे, फिर 12 बजे तक ट्रायल के तौर पर लागू किया जाना चाहिए। रेस्तरां, होटल छोड़कर कई ऐसे आउटलेट हैं, जहां रात के वक्त ग्राहक नहीं होते हैं। 24 घंटे अगर कारोबार चलता रहा तो शिफ्ट में कर्मियों को वेतन देने सहित बिजली, पानी सहित तमाम बुनियादी सुविधाओं पर खर्च बढ़ेगा। ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर ही इस प्रस्ताव का सही मायने में दिल्लीवासियों को फायदा मिल सकेगा।
-अतुल भार्गव, अध्यक्ष, नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन
सड़कों पर अतिक्रमण रोकने के लिए दिया गया प्रस्ताव अच्छा
मास्टर प्लान में कई प्रस्ताव ऐसे हैं जिन्हें लागू करने पर कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद है, मगर दिल्ली में इसे लागू करने के लिए जरूरी है कि सुरक्षा इंतजाम को पहले पुख्ता किया जाए। 2021 के मास्टर प्लान में थोक बाजारों को शिफ्ट करने की योजना थी, लेकिन नहीं हो सका। हां, सड़कों पर अतिक्रमण रोकने के लिए दिया गया प्रस्ताव अच्छा है, इससे दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारों को भी राहत मिल सकेगी। रात के वक्त रेस्तरां, होटल में लोगों की मौजूदगी होती है, लेकिन सभी बुनियादी सुविधाओं को ठीक तरह से लागू किए जाने पर ही सभी दुकानें खुल सकेंगी। इसके लिए दुकान मालिकों को भी कुछ रियायत देनी होगी, क्योंकि कर्मी भी तीन शिफ्ट में काम करेंगे।
-संजीव मेहरा, अध्यक्ष, खान मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन
जगह-जगह नाके हों, तो महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकेंगी
दिल्ली-एनसीआर में रोज हजारों बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने के लिए पूरी रात आवागमन चलता है। ऐसे में रात की शिफ्ट में काम करने वालों को काफी राहत मिलेगी। अगर, दफ्तर से लौटते हुए खानपान या कोई जरूरी उत्पाद की खरीदारी जरूरी है तो आउटलेट्स के खुलने से दोबारा जाने की जरूरत नहीं होगी। 24 घंटे अगर दिल्ली खुलती है तो इससे वर्किंग क्लास को काफी राहत मिलेगी। विदेशी कंपनियों में कई बार रात की शिफ्ट में काम करने वालों को अपनी खरीदारी या किसी और जरूरी काम के लिए वीकेंड का इंतजार करना पड़ता है। इसके लिए जरूरी है कि डीटीसी बसों की तर्ज पर बाजारों में भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ जरूरी है कि जगह-जगह पुलिस के नाके हों तो महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगी।
-उपासना रावत, विदेशी कंपनी में कार्यरत कर्मी
ई-कॉमर्स में होने वाली बढ़ोतरी दुकानदारों के लिए बड़ी चुनौती होगी
महामारी काल के बाद न्यू नॉर्मल को ध्यान में रखकर अगर नाइट इकोनॉमी की दिशा में पहल की जाए तो इससे दिल्लीवासियों को राहत मिल सकती है। इसके तहत कोई भी योजना पांच वर्ष के लिए तैयार की जा सकती है। महामारी काल में ई-कॉमर्स में लगातार होने वाली बढ़ोतरी दुकानदारों के लिए बड़ी चुनौती होगी। 24 घंटे दुकानें खुली रहीं और दिल्ली में जरूरी सेवाएं चालू रहीं, तो इसके लिए अधिक कर्मियों की जरूरत होगी। महामारी लंबे समय के लिए चली तो भविष्य की तमाम संभावनाओं और आशंकाओं पर गौर करने के बाद ही नाइट इकोनॉमी सही मायने में लागू करना संभव होगा। पिछले दिनों संक्रमण की भयावह स्थिति के बाद मास्टर प्लान के प्रस्ताव में भविष्य की तमाम योजनाओं को लागू करने से पहले जरूरी बदलाव करने होंगे।
-प्रो. अरुण कुमार, (रिटायर्ड), अर्थशास्त्र, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देना होगा
दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करने के लिए मास्टर प्लान में दिए गए सुझावों को अमली जामा पहनाने के लिए सुरक्षा, उत्पादों की उपलब्धता के साथ साथ मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देना होगा। अगर, दफ्तर से काम करने के बाद कोई व्यक्ति लौट रहा हो और सभी जरूरतें एक ही जगह पर किसी भी वक्त पूरी होंगी तो जिंदगी काफी आसान हो होगी। अभी कई काम करने के लिए अगले दिन तक का इंतजार करना पड़ता है तो कई बार खाने पीने के लिए भी उचित सुविधा नहीं होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात के वक्त अगर एक से दूसरी जगह जाना हो तो भी परिवहन की सुविधाएं काफी कम है।
-रोहित मिश्रा, छात्र
रात में परिवहन के साधन भी बढ़ाए जाएं, ताकि सहूलियत मिले
दिल्ली में 24 घंटे मार्केट खुली होने से लोगों की सहूलियतें बढ़ेंगी। अभी लोगों को खरीदारी करने के लिए भी अलग से वक्त निकालना पड़ता है। 20 साल बाद अगर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तो इससे जिंदगी की रफ्तार काफी बढ़ सकती है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों को रात के वक्त सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए, जगह-जगह सुरक्षा कर्मी तैनात हों, ताकि किसी को भी डर नहीं लगे। साथ ही रात में परिवहन के साधन भी बढ़ाए जाएं। परिवहन की सुविधाएं बढ़ने की वजह से लोगों को परेशानी नहीं होगी।
-नवेंद्र चौधरी, प्राइवेट कंपनी में कर्मी
मास्टर प्लान में किए गए प्रावधान
दिल्ली होगी यूथ से फुल, 20 साल बाद औसत आयु होगी 35 वर्ष।
2017-18 में काम करने वालों की संख्या करीब 62 लाख थी। 20 साल बाद इसमें बढ़ोतरी के बाद आंकड़ा एक करोड़ के पार होने की उम्मीद है।
33 इंडस्ट्रियल एरिया हैं, जबकि निर्माण क्षेत्र में कार्य बल तीन गुना होने किया जाएगा। वर्किंग प्लेस, साइबर अर्थव्यवस्था, अनुसंधान एवं विकास, पर्यटन, डिजाइन, फैशन और फूड एंड बेवरेज को मिलेगा प्रोत्साहन।
बिजनेस प्रमोशन डिस्ट्रिक्ट (बीपीटी) के तहत साइबर हब, क्लीन टेक इनोवेशन क्लस्टर बनाए जाएंगे।
मॉडल शॉप्स एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट-2015 के तहत 24 घंटे कार्यरत शहर, नाइट लाइफ को बढ़ावा मिलने के साथ ही नियत स्थानों का उचित उपयोग हो सकेगा।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सांस्कृृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा तो सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि नौकरीपेशा, पढ़ाई करने वालों को अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदारी या सेवाओं के उपयोग का मौका मिल सके।
वेयर हाउस और थोक भंडारण को पुराने शहर से औद्योगिक क्षेत्रों में 10 वर्षों के लिए विस्थापित करने से कम होगी परेशानी।    
विस्तार
दिल्लीवासियों को अब रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अलग वक्त निकालने की चिंता नहीं होगी। दफ्तर आने-जाने के दौरान भी अपने जरूरी काम कर सकेंगे। घूमना फिरना, मौज मस्ती या शॉपिंग, दिन हो या रात 24 घंटे दिल्ली गुलजार रहेगी। मास्टर प्लान-2041 के मसौदे में नाइट इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिहाज से वाणिज्यिक परिसरों को 24 घंटे खुला रखने का प्रस्ताव है। इसे अमलीजामा पहनाने से  दिल्लीवासियों की जीवनशैली में बदलाव के साथ कारोबार में बढ़ोतरी से दिल्ली की आर्थिक सेहत में भी सुधार होगा। इसके लिए जरूरी है कि रात के वक्त सुरक्षा इंतजाम को और पुख्ता किया जाए।
विज्ञापन
अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने के लिए नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के साथ-साथ कला, संस्कृति और परंपरागत शैली से जुड़ी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इससे पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही राजस्व में आय में बढ़ोतरी होगी। रेस्तरां, होटल और सांस्कृतिक केंद्रों के साथ-साथ आउटलेट्स के पूरे हफ्ते खुले होने से न तो खरीदारी और न ही सेवाओं के लिए इंतजार करना होगा। दिल्ली की नाइट लाइफ की चुनौतियों का पड़ताल करती सर्वेश कुमार की रिपोर्ट-
सुरक्षा सहित मार्केट में मौजूदा सुविधाएं और बेहतर करनी होंगी
नाइट इकोनॉमी को बढ़ावा देने की कोशिश अच्छी है। इसके लिए सबसे पहले सुरक्षा सहित मार्केट में मौजूदा सुविधाओं को और बेहतर करना होगा। फिलहाल, अगर रात के वक्त कोई महिला शॉपिंग से लौट रही है तो उसकी सुरक्षा की गारंटी क्या है। इसे लागू करने से पहले जरूरी है कि लोगों में डर न हो। इसे रात के 10 बजे, फिर 12 बजे तक ट्रायल के तौर पर लागू किया जाना चाहिए। रेस्तरां, होटल छोड़कर

Related Keywords

Delhi , India , New Delhi , Sanjeev Mehra , Rohit Mishra , Barun Kumar , Sarvesh Kumar , Nehru University Entertainment , Khan Market Welfare Association , Amar Ujala Network , Plan Delhi , Knight Economy , Knight Life , Her Security , New Delhi Traders Association Roads , Working Class , Industrial Area , Working Place , Food End , Clean Tech Innovation , Working City , Aware House , Old City , Report Security , டெல்ஹி , இந்தியா , புதியது டெல்ஹி , சஞ்சீவ் மெஹ்ரா , ரோஹித் மிஸ்ரா , அருண் குமார் , சர்வேஷ் குமார் , காந் சந்தை நலன்புரி சங்கம் , நைட் வாழ்க்கை , வேலை வர்க்கம் , தொழில்துறை பரப்பளவு , வேலை இடம் , வேலை நகரம் , கிடங்கு வீடு , பழையது நகரம் ,

© 2025 Vimarsana