कोरोना काल में दूसरे राज्यों से झारखंड लौटे शहरी गरीब अकुशल मजदूरों के लिए झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना की शुरुआत की. इस योजना में 100 दिनों की रोजगार गारंटी का प्रावधान है, वहीं 15 दिनों के अंदर काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है. | Jharkhand News (रांची) : झारखंड की हेमंत सरकार राज्य के अकुशल मजदूर खासकर शहरी गरीब मजदूरों को काम दिलाने को लेकर गंभीर है. इसी कड़ी में 14 अगस्त, 2020 को राज्य के सभी 50 नगर निकायों में मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना की शुरुआत की थी. पिछले एक साल में राज्य सरकार ने 26,243 जॉब कार्ड निर्गत किया, वहीं 2,32,246 मानव दिवस सृजित किये गये हैं.