लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का कहना है कि सदन में कामकाज अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा. विपक्ष के व्यवधान के कारण इस बार 21 घंटे 14 मिनट ही काम हुआ. 96 घंटे में से कुल 74 घंटे और 46 मिनट काम नहीं हो पाया है. | लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगितस्पीकर ने बताया आशा के अनुरूप नहीं हुआ काम सिर्फ 21 घंटे 14 मिनट ही चल सकी सदन की कार्यवाही