More than 3000 posts to be filled up here, salary offered Rs

More than 3000 posts to be filled up here, salary offered Rs 1.4 lakh| lifestyle News in Hindi | Job: यहां भरे जाएंगे 3000 से ज्यादा पद, 1.4 लाख रुपए सैलरी ऑफर


UPPSC, (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने 3,012 स्टाफ नर्स के पद पर वैक्सीन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक पोर्टल uppsc.up.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
आवेदन की तिथि - 16 जुलाई, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि - 16 अगस्त, 201
पदों का विवरण:-
भर्ती स्टाफ नर्स / नर्स सिस्टर ग्रेड -2 (पुरुष / महिला) (महिला) के लिए है। अधिसूचना के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए अधिक पद रिक्त हैं। कुल 3012 पदों में से 2671 पद महिलाओं के लिए हैं जबकि अन्य पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं. भर्ती परीक्षा 03 अक्टूबर को होगी। जारी किए गए पदों की संख्या उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं प्रशिक्षण विभाग, उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत है। चयनित उम्मीदवारों को इन जगहों पर काम करना होगा.
आयु सीमा:-
इन पदों पर भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
वेतनमान:-
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 9300/- से 34,800/- रुपये और 44,900/- से 1,42,400/- रुपये के वेतन पर नियोजित किया जाएगा।
 

Related Keywords

Czech Republic , Uttar Pradesh , India , Czech , , Commissiona Official Portal , King George Medical University , Uttar Pradesh Public Service Commission , Official Portal , Uttar Pradesh Medical , செக் குடியரசு , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , செக் , கிங் ஜார்ஜ் மருத்துவ பல்கலைக்கழகம் , உத்தர் பிரதேஷ் பொது சேவை தரகு , அதிகாரி போர்டல் , உத்தர் பிரதேஷ் மருத்துவ ,

© 2025 Vimarsana