mukul roy calls bjp mla's after joining trinamool congress, jyotipriya mallick said- more leaders to join tmc | कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद ही मुकुल रॉय ने भाजपा विधायकों को फोन करना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने भाजपा के कई विधायकों को फोन किया है. उन्हें तृणमूल में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है. भाजपा नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दी गयी है.