वेदांत फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट होने पर महाराष्ट्र का सियासी पारा गरमाया है। दरअसल कंपनी ने सेमीकंडक्टर बनाने की फैक्टरी लगाने की घोषणा की है। ताइवान की फॉक्सकॉन के साथ मिलकर इसे स्थापित करेगी। इस प्रोजेक्ट को लगाने के लिए कंपनी को गुजरात सरकार से पूंजी खर्च और सस्ती बिजली पर वित्तीय और गैर वित्तीय सब्सिडी दी जाएगी। महाराष्ट्र में इसे लेकर सियासी संग्राम शुरू है। विपक्ष लगातार सरकार को घेरता दिख रहा है। इसी कड़ी में संभाजी ब्रिगेड इसे लेकर आंदोलन करेगी। इससे पहले एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने सवाल उठाते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के एक लाख युवकों का रोजगार गंवाने के लिए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम माफी मांगेगे क्या? | State News | Patrika News