हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है। हिंदू परंपरा में नागों को भगवान का आभूषण भी माना गया है। भारत में नागों के अनेक मंदिर हैं परंतु उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर बहुत अद्भुत है। इसके जैसा मंदिर पूरे देश में कहीं नहीं है। आओ जानते हैं इसका ऐसा रहस्य जिसे आपने अभी तक नहीं जाना होगा।