Netaji Subhash Technological University (NSUT) has released

Netaji Subhash Technological University (NSUT) has released government jobs for the posts of professors, apply till this date?| city News in Hindi | नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT) ने प्रोफेसरों के पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, इस तारीख तक करें आवेदन?


इंटरनेट डेस्क। नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT) ने ग्रुप ए (असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि 16 जुलाई 2021 या उससे पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैंं। 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 16 जुलाई 2021
रिक्त पदों की कुल संख्या - 25 पद 
रिक्त पदों का विवरण 
1. असिस्टेंट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग): 17 पद
2. प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग): 02 पद
3. एसोसिएट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग): 06 पद
वेतनमान - 57,700-रु. से लेकर 2, 18,200 (स्तर -14) प्रति माह।
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व अन्य संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार  नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT) की आधिकारिक वेबसाइट
http://www.nsit.ac.in/ पर जरूर विजिट करें। 
 

Related Keywords

, Netaji Subhasht University ,

© 2025 Vimarsana