Simultaneous raids by EOU on four locations of Rakesh Dubey | पटना. नीतीश सरकार बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है. इसी क्रम में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई ने निलंबित आईपीएस राकेश कुमार दुबे के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है. जिसमें दो ठिकाने पटना और दो झारखंड के हैं.राकेश दुबे को पहली बार किसी जिले की कमान दी गई थी. EOU के ADG नैयर हसनैन खान ने छापेमारी की पुष्टि की है.