Nitish cabinet's decision: 249 crores received for the salary of employees of unfinanced degree colleges | पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की हुई बैठक में 14 एजेंड़ों पर मुहर लगायी गयी. कैबिनेट ने वित्तरहित डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन व भत्ता मद में वित्तीय सहायता-अनुदान के रूप में वर्ष 2021-22 में 249.76 करोड़ रुपये हैं.