no social distancing at corona vaccination centers fears of spreading virus in deoria Covid वैक्सीनेशन केंद्रों पर चल रहा मजाक, न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग.. वैक्सीन के चक्कर में कोरोना लेकर जाएंगे लोग! Authored by Subscribe देवरिया में वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। ऐसे में इन जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करा पाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लोगों का केंद्रों पर जुटान कोरोना की एक और लहर को दावत देता नजर आ रहा है।
देवरिया उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है लेकिन इस बीच सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर अव्यवस्था की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र की ओर से टीका लगवाने को लेकर प्रबंधन में भारी लापरवाही देखी जा रही है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन लगवाने आए लोगों के वायरस कैरियर बनने की भी आशंका गहराने लगी है। मामला गुरुवार का है। रुद्रपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका कोविशील्ड लगाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान महिला और पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगी थीं। भारी भीड़ होने की वजह से लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की कोशिश में लगे थे। इस वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। कई दफे पहले अंदर जाने के लिए लोगों में मारपीट और झड़प की भी नौबत आ गई। इन सबके बीच वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंची महिलाओं को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। बाहर नहीं तैनात था एक भी सिपाही भारी मात्रा में भीड़ होने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षा के लिहाज से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। यहां तक कि वहां मौजूद लोग कोरोना प्रोटोकॉल में आने वाले सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे। कुछ लोगों मे मास्क लगाया था जबकि बिना मास्क के वहां घूमने-टहलने वालों की संख्या भी काफी देखी गई। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र की ओर से इन नियमों के पालन पर निगरानी रखने वाला कोई तैनात नहीं था। लाइनों में लगे लोगों के बीच बार-बार झड़पें देखी गईं लेकिन जानकारी होने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र की ओर से न तो कोई कॉन्स्टेबल और न ही सुरक्षाकर्मी वहां तैनात किया गया। वैक्सीनकर्मियों की सुरक्षा भी खतरे में इतना ही नहीं वैक्सीनेशन में देरी और अनुचित तरीके से खास लोगों को पीछे के रास्ते वैक्सीन लगवाने का आरोप लगाते हुए लोग आक्रोशित भी हो गए। उन्होंने वैक्सीनेशन केंद्र का दरवाजा भी तोड़ दिया और अंदर घुस गए। बाद में टीकाकर्मियों ने वैक्सीनेशन रोक दिया और इस बात पर अड़ गए कि जब तक सभी लोग बाहर नहीं जाते, वैक्सीनेशन शुरू नहीं किया जाएगा। इस बीच टीका लगाने वाले लोग किसी अनहोनी की आशंका में सहमे भी रहे। ऐसी अव्यवस्था होने के बाद भी न तो पुलिस प्रशासन और न ही स्वास्थ्य केंद्र की ओर से कोई मौके पर पहुंचा। गेट तोड़ अंदर घुसे लोग क्या बोले सीएमओ-सीएचसी प्रभारी केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और अराजकता को देखते हुए जब सीएमओ देवरिया डॉ. आलोक पांडेय से बात की गई तो उन्होंने वहां किसी सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति न होने पर हैरानी जताई। फिर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। रुद्रपुर सीएचसी के प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी से उनकी बात हुई है। नगर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन जारी है। ऐसे में पुलिस फोर्स की तैनाती वहां की गई है। इस वजह से किसी सुरक्षाकर्मी को वहां तैनात नहीं किया जा सका। हालांकि, वहां मौजूद लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक दिन की ही बात नहीं है बल्कि हर रोज यहां वैक्सीनेशन के लिए ऐसी ही मारामारी मचती है और प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया जाता। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें