now salary will come on sunday too these 5 rules related to

now salary will come on sunday too these 5 rules related to banking will change from august 1 know here aml | अब संडे को भी आयेगी सैलरी, 1 अगस्त से बदल जायेंगे बैंकिंग से जुड़े ये 5 नियम, यहां जानें...


अब संडे को भी आयेगी सैलरी, 1 अगस्त से बदल जायेंगे बैंकिंग से जुड़े ये 5 नियम, यहां जानें...
By Prabhat khabar Digital
Thu, Jul 29, 2021, 9:57 AM IST
1 अगस्त से बदल जायेंगे बैंकिंग से जुड़े ये 5 नियम
twitter
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकिंग से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है. ये बदलाव 1 अगस्त 2021 से लागू हो जायेंगे. वहीं आईसीसीआईसी बैंक (ICICI Bank) ने भी एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है. इसका असर सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (National Automated Clearing House- NACH) के नियमों में बदलाव किया है.
NACH की सुविधा अब सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध होगी. इसका फायदा यह होगा कि वेतन और पेंशन अब रविवार और छुट्टियों के दिन भी खाते में जमा हो सकेगी. इसके साथ ही ईएमआई की किश्त भी सप्ताह में किसी दिन भरी जा सकेगी. पहले इसके लिए बैंक कार्यदिवस का इंतजार करना पड़ता था. बता दें कि NACH के माध्यम से ही बल्क पेमेंट जैसे सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड आदि का भुगतान किया जाता है.

Related Keywords

India , New Delhi , Delhi , , National Automated , Reserve Bank , இந்தியா , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , தேசிய தானியங்கி , இருப்பு வங்கி ,

© 2025 Vimarsana