Now Vaccination Of Pregnant Women Will Be Done At Pink Booth

Now Vaccination Of Pregnant Women Will Be Done At Pink Booth - अब पिंक बूथ पर होगा गर्भवतियों का टीकाकरण


ख़बर सुनें
फरीदाबाद। गर्भवतियों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा। जिले में मंगलवार को पिंक बूथ की सुविधा शुरू की गई, जहां गर्भवतियों के लिए अलग से टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल सप्ताह में दो दिन मंगलवार व बुधवार को यह व्यवस्था रहेगी। पहला पिंक बूथ फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू)-1 में शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे नौ और केंद्र खोले जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप पुनिया ने बताया कि जिले में टीकाकरण केंद्रों पर महिलाओं के लिए अलग से लाइनें लगवाई जा रही है। वहीं, कई केंद्रों पर अलग व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। टीकाकरण के लिए फिलहाल वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार ही व्यवस्था की जा रही है। कई केंद्रों पर टीकाकरण हमेशा सुचारू रहे, ऐसे प्रयास हैं। इसमें बीके अस्पताल मुख्य केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा है। गर्भवतियों को यह सुविधा मिलती रहे, इसके लिए बीके सहित ऐसे नौ केंद्र और चिह्नित किए जाएंगे।
टीकाकरण नोडल डॉ. राजेश श्योकंद ने बताया कि पहले दिन महिलाओं का काफी अच्छा रुझान देखने को मिला। गर्भवतियों को जानकारी मिले, इसके लिए साइनेज लगाए जाएंगे। यह सुविधा टीकाकरण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से झिझक रही है। ऐसी महिलाओं की काउंसलिंग के साथ उन्हें अलग केंद्र में टीकाकरण की सुविधा पिंक बूथ के जरिए दी जाएगी।
सभी स्टाफ महिलाएं होंगी, ड्रेस कोर्ड भी पिंक
फर्स्ट रेफरल यूनिट सेक्टर-30 की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति ने बताया कि पिंक बूथ की सुविधा फिलहाल सप्ताह में दो दिन मिलेगी। इसके लिए मंगलवार और बुधवार का दिन तय किया गया है। इस केंद्र पर कार्यरत पूरा स्टाफ महिला कर्मियों का होगा। वहीं, उनका ड्रेस कोड भी पिंक होगा। गर्भवतियों का रुझान देखते हुए यह सुविधा बढ़ाई जाएगी।
--
पिंक बूथ महिला सम्मान और सुविधा का सूचक है। महिलाएं मुश्किल समय में टीकाकरण के लिए कोई परेशानी न उठाएं, इस बात को ध्यान में रखते हुए पिंक बूथ की सुविधा शुरू की गई है। फिलहाल एक केंद्र पर यह सुविधा दी गई है। रुझान व जरूरत को देखते हुए पूरे जिले में ऐसे 10 केंद्र बनाए जाएंगे, जहां केवल गर्भवती महिलाएं ही टीकाकरण करा सकती हैं।
- डॉ. राजेश श्योकंद, टीकाकरण नोडल
फरीदाबाद। गर्भवतियों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा। जिले में मंगलवार को पिंक बूथ की सुविधा शुरू की गई, जहां गर्भवतियों के लिए अलग से टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल सप्ताह में दो दिन मंगलवार व बुधवार को यह व्यवस्था रहेगी। पहला पिंक बूथ फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू)-1 में शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे नौ और केंद्र खोले जाएंगे।
विज्ञापन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप पुनिया ने बताया कि जिले में टीकाकरण केंद्रों पर महिलाओं के लिए अलग से लाइनें लगवाई जा रही है। वहीं, कई केंद्रों पर अलग व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। टीकाकरण के लिए फिलहाल वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार ही व्यवस्था की जा रही है। कई केंद्रों पर टीकाकरण हमेशा सुचारू रहे, ऐसे प्रयास हैं। इसमें बीके अस्पताल मुख्य केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा है। गर्भवतियों को यह सुविधा मिलती रहे, इसके लिए बीके सहित ऐसे नौ केंद्र और चिह्नित किए जाएंगे।
टीकाकरण नोडल डॉ. राजेश श्योकंद ने बताया कि पहले दिन महिलाओं का काफी अच्छा रुझान देखने को मिला। गर्भवतियों को जानकारी मिले, इसके लिए साइनेज लगाए जाएंगे। यह सुविधा टीकाकरण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से झिझक रही है। ऐसी महिलाओं की काउंसलिंग के साथ उन्हें अलग केंद्र में टीकाकरण की सुविधा पिंक बूथ के जरिए दी जाएगी।
सभी स्टाफ महिलाएं होंगी, ड्रेस कोर्ड भी पिंक
फर्स्ट रेफरल यूनिट सेक्टर-30 की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति ने बताया कि पिंक बूथ की सुविधा फिलहाल सप्ताह में दो दिन मिलेगी। इसके लिए मंगलवार और बुधवार का दिन तय किया गया है। इस केंद्र पर कार्यरत पूरा स्टाफ महिला कर्मियों का होगा। वहीं, उनका ड्रेस कोड भी पिंक होगा। गर्भवतियों का रुझान देखते हुए यह सुविधा बढ़ाई जाएगी।
--
पिंक बूथ महिला सम्मान और सुविधा का सूचक है। महिलाएं मुश्किल समय में टीकाकरण के लिए कोई परेशानी न उठाएं, इस बात को ध्यान में रखते हुए पिंक बूथ की सुविधा शुरू की गई है। फिलहाल एक केंद्र पर यह सुविधा दी गई है। रुझान व जरूरत को देखते हुए पूरे जिले में ऐसे 10 केंद्र बनाए जाएंगे, जहां केवल गर्भवती महिलाएं ही टीकाकरण करा सकती हैं।
- डॉ. राजेश श्योकंद, टीकाकरण नोडल
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Faridabad , Haryana , India , Grbwationa Corona , Rajesh Shyokand , Randeep Punia , Bk Hospital Main Center , Center On , Center On It , Pink Booth , Pink Booth First , Center Open , Main Medical , Trends View , Pink First , பரிதாபத் , ஹரியானா , இந்தியா , ரந்தீப் புணிய , மையம் ஆன் , இளஞ்சிவப்பு சாவடி , மையம் திறந்த , பிரதான மருத்துவ ,

© 2025 Vimarsana