School Reopen In Odisha News: Schools Reopen In Odisha For C

School Reopen In Odisha News: Schools Reopen In Odisha For Class 10th, 12th - Odisha School Reopen: नौ माह बाद 10वीं-12वीं कक्षा के लिए खुले स्कूल, शनिवार-रविवार को भी होगी पढ़ाई


ख़बर सुनें
करीब नौ महीने के अंतराल के बाद शुक्रवार को ओडिशा में कक्षा दसवीं व 12 वीं के लिए स्कूल फिर खोल दिए गए। स्कूलों में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इन कक्षाओं के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया। ओडिशा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 100 दिन के शिक्षण लक्ष्य को पूरा करने के मद्देनजर संकाय सदस्यों ने निर्देशों का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था कराई है।
शनिवार-रविवार को भी लगेंगी कक्षाएं
अधिकारी ने कहा कि स्कूल परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को फेस मास्क पहनना होगा और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने बताया कि 20-25 से अधिक छात्रों के साथ कक्षाएं शनिवार और रविवार को भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सिलेबस में 30 फीसदी की कमी की गई है और आगे कोई कटौती नहीं की जाएगी। ओडिशा सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को स्कूलों में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था करने को कहा है। 
245 नए मामले, दो की मौत
इस बीच ओडिशा में कोविड-19 के 245 नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,396 हो गई। वहींए दो और व्यक्तियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1890 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 141 मामले विभिन्न पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं, जबकि 104 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर कोविड-19 से खुर्दा और नयागढ़ जिलों में दो मरीजों की मौत की जानकारी दी। राज्य में अब तक इस खतरनाक वायरस से 1890 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमित 53 लोगों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई। राज्य में 2163 लोगों का उपचार चल रहा है और 3,27,290 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
करीब नौ महीने के अंतराल के बाद शुक्रवार को ओडिशा में कक्षा दसवीं व 12 वीं के लिए स्कूल फिर खोल दिए गए। स्कूलों में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इन कक्षाओं के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया। ओडिशा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 100 दिन के शिक्षण लक्ष्य को पूरा करने के मद्देनजर संकाय सदस्यों ने निर्देशों का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था कराई है।
विज्ञापन
शनिवार-रविवार को भी लगेंगी कक्षाएं
अधिकारी ने कहा कि स्कूल परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को फेस मास्क पहनना होगा और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने बताया कि 20-25 से अधिक छात्रों के साथ कक्षाएं शनिवार और रविवार को भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सिलेबस में 30 फीसदी की कमी की गई है और आगे कोई कटौती नहीं की जाएगी। ओडिशा सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को स्कूलों में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था करने को कहा है। 
245 नए मामले, दो की मौत
इस बीच ओडिशा में कोविड-19 के 245 नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,396 हो गई। वहींए दो और व्यक्तियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1890 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 141 मामले विभिन्न पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं, जबकि 104 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर कोविड-19 से खुर्दा और नयागढ़ जिलों में दो मरीजों की मौत की जानकारी दी। राज्य में अब तक इस खतरनाक वायरस से 1890 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमित 53 लोगों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई। राज्य में 2163 लोगों का उपचार चल रहा है और 3,27,290 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

, Odisha School Reopen , School Reopen In Odisha , Odisha News , Bhuvaneshwar , Odisha , School Opening News , Covid 19 , Covid Cases In Odisha Today , India News In Hindi , Latest India News Updates , ஓடிஷா பள்ளி மீண்டும் திறக்கவும் , பள்ளி மீண்டும் திறக்கவும் இல் ஓடிஷா , ஓடிஷா செய்தி , புவனேஷ்வர் , ஓடிஷா , பள்ளி திறப்பு செய்தி , இந்தியா செய்தி இல் இந்தி , சமீபத்தியது இந்தியா செய்தி புதுப்பிப்புகள் ,

© 2025 Vimarsana