oneplus caught in cheating with geekbench scores company removed oneplus 9 pro and oneplus 9 from listing OnePlus ने तोड़ी चुप्पी! कहा यूजर एक्सपीरियंस ही है प्राथमिकता, अनुभव बेहतर बनाने के लिए किया ये काम... Shilpa Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 08 Jul 2021, 03:47:00 PM Subscribe Geekbench ने अपनी वेबसाइट से OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 को डिलिस्ट कर दिया है। इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक टिप्सटर द्वारा दी गई है। बताया जा रहा है कि इन दोनों फोन्स के बेंचमार्किंग स्कोर को लेकर कंपनी ने चीटिंग की थी
OnePlus ने की चीटिंग बेंचमार्किंग स्कोर्स के साथ किया हेर-फेर GeekBench ने किया रिमूव नई दिल्ली। परफॉर्मेंस बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म Geekbench ने अपनी वेबसाइट से OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 को डिलिस्ट कर दिया है। इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक टिप्सटर द्वारा दी गई है। बताया जा रहा है कि इन दोनों फोन्स के बेंचमार्किंग स्कोर को लेकर कंपनी ने चीटिंग की थी जिसके बाद इन्हें Geekbench से रिमूव कर दिया गया। GeekBench ने ट्वीट करते हुए कहा है कि OnePlus हैंडसेट को एप्लिकेशन बिहेव्यिर के बजाय एप्लिकेशन आइडेंटिफायर के आधार पर परफॉर्मेंस का निर्णय लेते देखना बेहद निराशाजनक है। हम इसे बेंचमार्क हेरफेर के रूप में देखते हैं। हमने अपने Android बेंचमार्क चार्ट से OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को हटा दिया है। हालांकि, अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus की तरफ से इस मामले को लेकर बयान सामने आया है। OnePlus ने अपनी सफाई देते हुए कहा है,"हमारी प्राथमिकता हमेशा हमारे प्रोडक्ट्स के साथ बेहतर यूजर एक्सपीरियंस उपलब्ध कराना रहा है। यह यूजर फीडबैड पर भी आधारित होता है। मार्च महीने में OnePlus 9 और 9 Pro के लॉन्च के बाद, कुछ यूजर्स ने हमें कुछ ऐसी चीजों की जानकारी दी थी जिसके जरिए हम अपनी डिवाइस की बैटरी लाइफ और हीट मैनेजमेंट में सुधार कर सकते थे। इस प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप, हमारी आर एंड डी टीम पिछले कुछ महीनों से इस पर काम कर रही है जिससे क्रोम सहित कई लोकप्रिय ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए डिवाइस परफॉर्मेंस को सही पावर के साथ ऐप की प्रोसेसर आवश्यकता को ऑप्टीमाइज किया जा सके। इससे पावर खपत को कम करने में मदद मिली और स्मूद एक्सपीरियंस प्राप्त हुआ। हालांकि, यह कुछ बेंचमार्किंग ऐप्स में डिवाइस परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है लेकिन हमेशा की तरह हमारा ध्यान अपने यूजर्स के लिए डिवाइस की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना है।" GeekBench ने आगे कहा कि सभी OnePlus फोन की टेस्टिंग की जांच की जाएगी जिससे यह पता चल सके कि क्या कोई अन्य डिवाइस भी कुछ ऐसा ही कर रही है या नहीं। कंपनी की लैब में बाकी के OnePlus स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग की जाएगी कि कहीं इनमें भी कुछ हेरफेर नहीं है। अगर ऐसा होता है तो GeekBench उन्हें भी बेंचमार्क चार्ट से हटा देगी। AnandTech नाम के एक टिप्सटर ने कहा है कि OnePlus 9 Pro का सॉफ्टवेयर एक एप्लीकेशन डिटेक्शन मैकेनिजम इस्तेमाल कर रहा था और जानबूझकर Google Chrome, FireFox, Zoom, WhatsApp, Facebook, Instagram जैसी ऐप्स को चला रहा था। टेस्टिंग के दौरान यह पता चला कि स्लो स्पीड से ब्राउजर बेंचमार्के के स्कोर्स जो मार्केट में किसी भी अन्य स्नैपड्रैगन 888 डिवाइस के अनुरूप नहीं थे, अन्य डिवाइसेज के स्कोर और परफॉर्मेंस का केवल एक फ्रैक्शन ही प्राप्त कर रहे थे। अब सवाल यह उठता है कि OnePlus ने ऐसा क्यों किया। कंपनी ने तो कुछ इस बारे में फिलहाल नहीं कहा है कि लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है जिससे उसकी डिवाइस की पावर एफिशियंसी और बैटरी लाइफ बेहतर हो पाए। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें