Upcoming IPO: उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradip Phosphates) ने आईपीओ (IPO) के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं। आईपीओ के तहत 1,255 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1,20,035,800 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे। भारत सरकार भी 11,24,89,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी।