टैक्स बचत &#

टैक्स बचत के उपाय: NPS: इनकम टैक्स कानून के तहत टैक्स फ्री निवेश की रकम को दोगुना करने की सलाह दी गई है


pension regulator-in-talks-with-govt-for-nps-overhaul
NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम से आप निकाल सकेंगे इतने पैसे, इस तरह के बदलाव कर रही है सरकार
Authored by
Subscribe
एनपीएस (NPS) में बीमा एजेंट की दिलचस्पी बढ़ाने और सिस्टमैटिक विड्रोल प्लान (SWP) जैसी सुविधा शुरू करने के साथ ही एन्युटी इंडेक्स को महंगाई से जोड़ने की मदद से निवेशकों को उच्च रिटर्न दिलाने पर विचार किया जा रहा है।
 
हाइलाइट्स:
एनपीएस (NPS) में बीमा एजेंट की दिलचस्पी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
NPS के निवेशकों को उच्च रिटर्न दिलाने पर विचार किया जा रहा है।
NPS में निवेश कर टैक्स बचत की जाने वाली रकम की सीमा दोगुनी हो सकती है।
नई दिल्ली
पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बदलाव के लिए सरकार से बातचीत कर रहा है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को अधिक आकर्षक बनाने और लोगों की इसमें दिलचस्पी जगाने के हिसाब से इसके टैक्स रिजीम में बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही एनपीएस (NPS) में बीमा एजेंट की दिलचस्पी बढ़ाने और सिस्टमैटिक विड्रोल प्लान (SWP) जैसी सुविधा शुरू करने के साथ ही एन्युटी (Annuity) इंडेक्स को महंगाई से जोड़ने की मदद से निवेशकों को उच्च रिटर्न दिलाने पर विचार किया जा रहा है। पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने यह जानकारी दी है।
कुछ की हुई शुरुआत
एनपीएस (NPS) को बेहतर बनाने के लिए किए जाने वाले उपायों में से कुछ की शुरुआत कर दी गई है, जबकि कई पर विचार किया जा रहा है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में होने वाले इस बदलाव से अब निवेशक अपने पूरे फंड को सिस्टमैटिक विड्रोल प्लान (SWP) में डाल सकेंगे। इसके लिए कानून में बदलाव करने की जरूरत है। इस समय एनपीएस (NPS) के सब्सक्राइबर अपने फंड का 60 फीसदी रिटायरमेंट के वक्त निकाल सकते हैं, जबकि बाकी बची हुई रकम से उन्हें एन्युटी (Annuity) खरीदनी होती है। इससे उन्हें जीवन भर एक आमदनी होती रहती है।
एन्युटी (Annuity) से बेहतर रिटर्न
गिरते ब्याज दरों के इस दौर में एन्युटी (Annuity) से निवेशकों को सालाना 5 फ़ीसदी का ही रिटर्न मिल रहा है। इस वजह से बहुत से निवेशक एनपीएस (NPS) में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि पेंशन फंड नियामक अब एन्युटी (Annuity) से मिलने वाले रिटर्न को महंगाई से जोड़कर फिक्स करने की बात पर विचार कर रहा है। इसके लिए वह बीमा नियामक आईआरडीएआई (IRDAI) से बात करने जा रहा है। इस मामले पर इस समय एक समिति विचार कर रही है। अगर किसी व्यक्ति के एनपीएस अकाउंट (NPS Account) में ₹5 लाख तक का फंड है तो सरकार ऐसे नियम बनाने पर विचार कर रही है जिसमें वे अपनी पूरी रकम निकाल सकते हैं।
नियामक का विचार
बंदोपाध्याय ने कहा, "अगले कुछ दिनों में इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। एन्युटी (Annuity) में ₹2,00,000 तक के निवेश से निवेशकों को कोई खास मदद मिलने की उम्मीद नहीं है।" इसके अलावा पीएफआरडीए (PFRDA) ने सरकार को सुझाव दिया है कि एनपीएस (NPS) में निवेश कर टैक्स बचत की जाने वाली रकम की सीमा को मौजूदा 50,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 किया जाना चाहिए।
एन्युटी (Annuity) पर टैक्स नहीं
बंदोपाध्याय ने कहा, "हम सरकार को यह सुझाव देने जा रहे हैं कि एन्युटी (Annuity) में निवेश की मदद से आने वाले पेंशन की रकम को एक निश्चित सीमा तक टैक्स फ्री कर दिया जाए। यह ₹10,00,000 सालाना तक हो सकता है। इसे या तो टैक्स फ्री कर दिया इस पर मामूली टैक्स लगाया जाए। इस समय ₹60-70,000 महीने की आमदनी भले ही अच्छी दिखती हो, लेकिन अब से 10-15 साल बाद इससे लोगों की बेसिक नीड्स भी पूरी नहीं हो सकेंगी।"
PF पर tax से फायदा
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग इस समय अपने प्रोविडेंट फंड (PF) में किए गए योगदान को रिटायरमेंट सेविंग के अन्य विकल्पों में लगाना चाहते हैं। इसकी वजह यह है कि सरकार ने टैक्स नियमों में बदलाव कर दिया है। पीएफ में सालाना ₹2.5 लाख से अधिक के निवेश पर टैक्स लगाने का फैसला किया है। आज से करीब 12 साल पहले निजी सेक्टर के लिए NPS शुरू किया गया था। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹1,00,000 करोड़ के करीब है जबकि बीमा कंपनियों के पास पेंशन फंड से संबंधित ₹7,50,000 करोड़ के फंड मौजूद हैं।
अगले दस साल में अमीर बनने का शानदार मौका है आपके पास: रामदेव अग्रवाल
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

New Delhi , Delhi , India , Rakesh Jhunjhunwala , Dolly Khanna , Funda Plan , Committee View , Her Provident Fund , Fund Regulatory Development , Subscriber Her Fund , View Bandyopadhyay , Basic Touring , Assetu Management , न शनल प शन स टम , Dwp , Pfrda , Ups , National Pension System Nps , Annuity , News , Ews In Hindi , Latest News , Headlines , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , இந்தியா , ராகேஷ் ஜுன்ஜுன்வாலா , டோலி கண்ணா , குழு பார்வை , வ்ப் , ப்ச் , எவ்ஸ் ,

© 2025 Vimarsana