खास बातें ‘जेन-कैजान’ का क्या है मकसद भारत जापान के रिश्तों का महत्व अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (AMA) में जापानी जेन गार्डन (Zen Garden) और कैजान एकेडमी (Kaizen Academy) का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों प्रोजेक्ट भारत और जापान को ज्यादा करीब लाएंगे. 'गुजरात में जापान के स्कूल का मॉडल बने' पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि हमारे ये प्रयास इसी तरह निरंतरता से आगे बढ़ेंगे और भारत एवं जापान (Japan) मिलकर विकास की नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे.आज गुजरात के प्रोफेशनल वर्ल्ड में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो आसानी से जापानी बोलते हैं. मुझे बताया गया है कि राज्य की एक यूनिवर्सिटी जापानी भाषा सिखाने के लिए एक कोर्स भी शुरू करने जा रही है. मैं चाहूंगा कि गुजरात में जापान के स्कूल सिस्टम का भी एक मॉडल बनें.' भारत-जापान के सदियों पुराने संबंध- पीएम उन्होंने कहा, 'जापान के स्कूल सिस्टम में जिस तरह आधुनिकता, श्रम और नैतिक मूल्यों पर जोर दिया जाता है. उसका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. हमारे पास सदियों पुराने सांस्कृतिक सम्बन्धों का मजबूत विश्वास भी है और भविष्य के लिए एक कॉमन विजन भी है. इसी आधार पर पिछले कई वर्षों से हम अपनी Special Strategic and Global Partnership को लगातार मजबूत कर रहे हैं. इसके लिए PMO में हमने जापान-प्लस की एक विशेष व्यवस्था भी की है.' 'सुलझे हुए व्यक्ति हैं जापानी पीएम सुगा' पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'जापान (Japan) के वर्तमान प्रधानमंत्री श्रीमान योशिहिदे सुगा भी बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं. योशिहिदे जी और मेरा ये विश्वास है कि Covid pandemic के इस दौर में, भारत और जापान की दोस्ती, हमारी पार्टनरशिप, global stability और prosperity के लिए और ज्यादा प्रासंगिक हो गई है. हमारे पास सदियों पुराने सांस्कृतिक सम्बन्धों का मजबूत विश्वास भी है, और भविष्य के लिए एक कॉमन विज़न भी. इसी आधार पर पिछले कई वर्षों से हम अपनी Special Strategic and Global Partnership को लगातार मजबूत कर रहे हैं. इसके लिए PMO में हमने जापान-प्लस की एक विशेष व्यवस्था भी की है.' 'जापान का जेन ही है भारत में ध्यान' प्रधानमंत्री ने कहा, 'जापान (Japan) की एक से बढ़कर एक कंपनियां आज गुजरात में काम कर रही हैं. मुझे बताया गया है कि इनकी संख्या 135 से भी ज्यादा है. ऑटोमोबिल से लेकर बैंकिंग तक, कंस्ट्रक्शन से लेकर फार्मा तक, हर सेक्टर की जापानी कंपनी ने गुजरात में अपना बेस बनाया हुआ है. जापान में जो ‘जेन’ है, वही भारत में ‘ध्यान’ है. बुद्ध ने यही ध्यान, यही बुद्धत्व संसार को दिया था. और जहां तक ‘काईज़ेन’ की संकल्पना है, ये वर्तमान में हमारे इरादों की मजबूती को, निरंतर आगे बढ़ने की हमारी इच्छाशक्ति का प्रतीक है.' 'नजदीक आएंगे दोनों देश' पीएम मोदी ने कहा, 'जब में गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो उसके कुछ समय बाद Kaizen को लेकर गुजरात में पहली बार गंभीर प्रयास शुरु हुए थे. हमने Kaizen का अध्ययन कराया था, उसे लागू कराया था. भारत और जापान (Japan) जितना बाहरी प्रगति और उन्नति के लिए समर्पित रहे हैं, उतना ही आंतरिक शांति और प्रगति को भी हमने महत्व दिया है. Zen Garden शांति की इसी खोज की, इसी सादगी की सुंदर अभिव्यक्ति है. Zen Garden और Kaizen Academy के लोकार्पण का ये अवसर, भारत जापान के संबंधों की सहजता और आधुनिकता का प्रतीक है.' पीएम मोदी ने किया था ट्वीट पीएम मोदी ने शनिवार को इस बारे में ट्वीट कर कहा था, 'कल, 27 जून एएमए, अहमदाबाद में एक जेन गार्डन और कैजान एकेडमी का उद्घाटन करेंगे. यह भारत और जापान के बीच घनिष्ठ संबंध को प्रदर्शित करने वाला एक और उदाहरण है.' Tomorrow, 27th June will inaugurate a Zen Garden and Kaizen Academy at AMA, Ahmedabad. This is yet another instance showcasing the close bond between India and Japan. https://t.co/lU6hICwVvB ‘जेन-कैजान’ का क्या है मकसद एएमए स्थित ‘जेन-कैजान’ का मकसद जापानी आर्ट, संस्कृति, प्राकृतिक छटा और आर्किटेक्चरल के विभिन्न तत्वों को दर्शाना है. एएमए स्थित जापान इन्फॉर्मेशन एंड स्टडी सेंटर और भारत-जापान फ्रेंडशिप एसोसिएशन (IJFA), गुजरात का संयुक्त प्रयास है जिसे जापान के हयोगो इंटरनेशनल एसोसिएशन (HIA) का समर्थन प्राप्त है.