pratap singh bajwa agaisnt navjot singh sidhu does not want to make him punjab congress chief Punjab Politics: बनते-बनते फिर बिगड़ी बात? सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान देने के खिलाफ बाजवा, सांसदों के साथ दिल्ली में करेंगे बैठक Curated by शशि मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 18 Jul 2021, 11:50:00 AM Subscribe कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं। पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले से लेकर बाद तक बाजवा अमरिंदर के खिलाफ रहे और लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी करते रहे।
दिल्ली में पंजाब सांसदों की बैठक पर क्या बोले प्रताप सिंह बाजवा, देखें वीडियो Subscribe हाइलाइट्स पंजाब में सीएम कैप्टर अमरिंदर और सिद्धू के बीच खत्म नहीं हो रही रार पंजाब कांग्रेस में सुलह के लिए बनाया गया फॉर्म्युला शनिवार को नजर आई सुलह की राह पर अब बाजवा हुए सिद्धू के खिलाफ पंजाब कांग्रेस की कमान सिद्धू के हाथ नहीं देना चाहते प्रताप सिंह बाजवा दिल्ली में पंजाब के सभी सांसदों के साथ बैठक करके सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात चंडीगढ़ पंजाब में कांग्रेस का घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जहां खबरें आई थीं कि सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर के बीच सुलह हो गई है। दोनों के बीच सुलह का फॉर्म्युला भी तैयार कर लिया गया था, लेकिन रविवार को अचानक फिर से नया विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि राज्य के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा नहीं चाहते हैं कि सिद्धू को पंजाब की कमान दी जाए, इसलिए वह दिल्ली में उनके खिलाफ बैठक करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में सोनिया गांधी से चर्चा के लिए समय भी मांगा गया है। पंजाब कांग्रेस में तकरीबन पिछले दो महीने से मचे जबरदस्त घमासान के बाद शनिवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह का रास्ता खुलता दिखाई दिया। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने करीब 30 मौजूदा विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की थी। सिद्धू के खिलाफ पंजाब के सांसदों में क्यों नाराजगी? इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने सोनिया गांधी को संदेश भेजा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष न बनाया जाए। सांसदों ने अपने संदेश में लिखा कि हमें सिद्धू मंजूर नहीं हैं। सांसदों ने नवजोत सिंह सिद्धू को कथित रूप से 'जोकर' बताया। बाजवा और सिद्धू के बीच नहीं बनी बात? नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच वह शनिवार को पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा से मिले थे। मुख्यमंत्री के आलोचक रहे बाजवा ने अमरिंदर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब सिद्धू ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और मुख्यमंत्री के वफादारों सहित कई अन्य विधायकों के साथ बैठकें कीं। सिद्धू के खिलाफ एक हुए बाजवा और अमरिंदर! कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं। विधानसभा चुनाव के पहले से लेकर बाद तक बाजवा अमरिंदर के खिलाफ रहे और लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी करते रहे। बताया जा रहा है कि अब सिद्धू मामले में अमरिंदर और बाजवा एक हो गए हैं। नाराज विधायकों से मिले सिद्धू बाजवा से सिद्धू की मुलाकात, पर नहीं बनी बात राज्यसभा सांसद बाजवा से अब राज्य के सभी राज्यसभा और लोकसभा सदस्य मिलने पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुलाकातों का यह सिलसिला पंजाब में कुछ बड़े राजनीतिक समीकरणों को लेकर है। बाजवा नहीं चाहते हैं कि सिद्धू को पंजाब की कमान दी जाए। बैठक में तय होगा कि सोनिया गांधी से बैठक का समय लेकर उनसे मांग की जाए कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान न दी जाए। सुलह का यह फॉर्म्युला हुआ था तैयार सूत्रों के मुताबिक सिद्धू और अमरिंदर के बीच सुलह का एक फॉर्म्युला तैयार हुआ है, जिसमें सिद्धू को पंजाब की कमान सौंपने के साथ ही संगठन में चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की बात भी है। इनके जरिए पार्टी पंजाब में जातिगत समीकरणों को साधने का काम करेगी। विधायकों के साथ खाना खाते सिद्धू पंजाब में सियासी संकट पर कई मुलाकातें कांग्रेस नेता नवजोत सिधू शनिवार सुबह पटियाला निवास से निकले और सीधे पंचकूला स्थित पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के निवास पर पहुंचे। करीब 40 मिनट तक बंद कमरे में बैठक के बाद बाहर आकर सिद्धू और जाखड़ एक दूसरे से गले मिले। इसके बाद सिद्धू चंडीगढ़ पहुंचे और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू, जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा के साथ भी बैठक की। नवजोत सिद्धू ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ओर पूर्व वित्त मंत्री लाल सिंह के अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे एक दर्जन विधायकों के साथ भी मुलाकात की। बाजवा और अमरिंदर की मुलाकातNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें