priyanka gandhi vadra meet anita yadav from village of lakhi

priyanka gandhi vadra meet anita yadav from village of lakhimpur kheri congresss strategy for up assembly elections pkj | चुनाव में हिंसा की शिकार अनिता यादव से मिलेंगी प्रियंका गांधी, यूपी दौरे पर साधा योगी सरकार पर निशाना


भाजपा कार्यकर्ताओं की बदसलूकी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी . प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा पंचायत चुनाव और ब्लॉक चुनाव के दौरान जिस तरह हिंसा हुई वह लोकतंत्र के लिए खतरा है.
प्रियंका गांधी सिर्फ अनीता देवी से नहीं बल्कि तीन बहनों के साथ हुए दुराचार मामले में भी पीड़ित बहनों से मुलाकात कर सकती हैं. ध्यान रहे कि 5 जून को तीन बहनों के साथ दुराचार हुआ था. दो सगी बहन व एक मौसेरी बहन के साथ कुछ लोगों ने डरा धमकाकर दुष्कर्म किया था. इस मामले में 8 जून को एक रिश्तेदार सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रदेश में किडनैपिंग हो रही है, हिंसा हो रही है. महिला के कपड़े खींचे गये, धमकी दी गयी , नामांकन करने जा रहे लोगों को बीच से ही अगवा कर लिया गया.

Related Keywords

Uttar Pradesh , India , Kheri , Priyanka Gandhi Vadra , Priyanka Gandhi , Anita Smith , Congress Her Strategy , Shuffle Yogi , General Priyanka Gandhi Vadra , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , கேரி , பிரியாங்க காந்தி , அனிதா ஸ்மித் ,

© 2025 Vimarsana