ख़बर सुनें जम्मू। शहर में पानी की किल्लत को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। मंगलवार को जानीपुर रोड पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। लोगों ने बाल्टियां खड़काकर जिला प्रशासन और जलशक्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि पांच दिन से लगातार समस्या बनी है, लेकिन इसका समाधान नहीं किया गया, घरों में पीने के लिए पानी भी नहीं बचा है। प्रदर्शन के दौरान जानीपुर रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और बस वालों के बीच बहस भी हुई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर जलने से पानी की समस्या भी बनी हुई है। बिजली बंद होने से जलशक्ति विभाग की मोटरें नहीं चल पा रहीं। इससे टैंकरों में पर्याप्त पानी नहीं भर पा रहा। मंगलवार को भी आधे से ज्यादा शहर में पानी की किल्लत बनी रही। नलों में पानी नहीं आया। शहर के जानीपुर, कांजी हाउस, नरवाल, सैनिक कॉलोनी, गंग्याल, कुंजवानी, छन्नी हिम्मत, छन्नी रामा समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत रही, यहां टैंकरों के माध्यम से पानी मुहैया करवाया गया। रेशमघर कॉलोनी में ट्रांसफार्मर जल जाने से पानी की आपूर्ति भी ठप हो पाई। बख्शी नगर और कृष्णानगर में भी लोगों को 20 मिनट ही नालों में पानी मिला। जलशक्ति विभाग शहर में 40 एमजीडी पानी की आपूर्ति ही कर पा रहा है, जबकि जरूरत 54 एमजीडी की है। -------- शहर में पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है। जहां किल्लत आ रही है वहां टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है। बिजली कटौती के कारण जलशक्ति विभाग की मोटरों में पर्याप्त पानी नहीं भर पा रहा, इससे आपूर्ति नहीं हो पा रही। सुरेंद्र खजुरिया, एक्सईएन, जलशक्ति विभाग ------------ की आंख-मिचौनी ने छुड़ाए पसीने जम्मू। बिजली की आंख-मिचौनी से शहरवासी परेशान हैं। मंगलवार को रेशमघर, नरवाल, गंग्याल, तालाब तिल्लो समेत शहर के कई इलाकों में ट्रांसफार्मर जलने से बत्ती गुल रही। गर्मी ने लोगों के खूब पसीने छुड़ाए। शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली के कट लगते रहे। मंगलवार को बिजली की डिमांड 12 सौ मेगावाट से ऊपर रही। ऐसे में कट सहन करने पड़े हैं। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होती रही तो समस्या और बढ़ सकती है। बत्ती न होने से लोगों को खुली जगहों पर जाकर समय व्यतीत करना पड़ रहा है। एक्सईएन पीडी सिंह ने कहा कि लोड बढ़ने से परेशानी आ रही है। कई जगह ट्रांसफार्मर जले हैं, जिन्हें ठीक कर दिया गया है। ब्यूरो जम्मू। शहर में पानी की किल्लत को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। मंगलवार को जानीपुर रोड पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। लोगों ने बाल्टियां खड़काकर जिला प्रशासन और जलशक्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि पांच दिन से लगातार समस्या बनी है, लेकिन इसका समाधान नहीं किया गया, घरों में पीने के लिए पानी भी नहीं बचा है। प्रदर्शन के दौरान जानीपुर रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और बस वालों के बीच बहस भी हुई। विज्ञापन विभागीय अधिकारियों के अनुसार बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर जलने से पानी की समस्या भी बनी हुई है। बिजली बंद होने से जलशक्ति विभाग की मोटरें नहीं चल पा रहीं। इससे टैंकरों में पर्याप्त पानी नहीं भर पा रहा। मंगलवार को भी आधे से ज्यादा शहर में पानी की किल्लत बनी रही। नलों में पानी नहीं आया। शहर के जानीपुर, कांजी हाउस, नरवाल, सैनिक कॉलोनी, गंग्याल, कुंजवानी, छन्नी हिम्मत, छन्नी रामा समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत रही, यहां टैंकरों के माध्यम से पानी मुहैया करवाया गया। रेशमघर कॉलोनी में ट्रांसफार्मर जल जाने से पानी की आपूर्ति भी ठप हो पाई। बख्शी नगर और कृष्णानगर में भी लोगों को 20 मिनट ही नालों में पानी मिला। जलशक्ति विभाग शहर में 40 एमजीडी पानी की आपूर्ति ही कर पा रहा है, जबकि जरूरत 54 एमजीडी की है। -------- शहर में पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है। जहां किल्लत आ रही है वहां टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है। बिजली कटौती के कारण जलशक्ति विभाग की मोटरों में पर्याप्त पानी नहीं भर पा रहा, इससे आपूर्ति नहीं हो पा रही। सुरेंद्र खजुरिया, एक्सईएन, जलशक्ति विभाग ------------ की आंख-मिचौनी ने छुड़ाए पसीने जम्मू। बिजली की आंख-मिचौनी से शहरवासी परेशान हैं। मंगलवार को रेशमघर, नरवाल, गंग्याल, तालाब तिल्लो समेत शहर के कई इलाकों में ट्रांसफार्मर जलने से बत्ती गुल रही। गर्मी ने लोगों के खूब पसीने छुड़ाए। शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली के कट लगते रहे। मंगलवार को बिजली की डिमांड 12 सौ मेगावाट से ऊपर रही। ऐसे में कट सहन करने पड़े हैं। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होती रही तो समस्या और बढ़ सकती है। बत्ती न होने से लोगों को खुली जगहों पर जाकर समय व्यतीत करना पड़ रहा है। एक्सईएन पीडी सिंह ने कहा कि लोड बढ़ने से परेशानी आ रही है। कई जगह ट्रांसफार्मर जले हैं, जिन्हें ठीक कर दिया गया है। ब्यूरो आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें। खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं? हां