''मान्या द वंडर बॉय'' जैसी फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर राजू साप्ते पिछले महीने 3 जुलाई को आत्महत्या कर थी। उनके सुसाइड के बाद उनकी विधवा पत्नी मुश्किल से अपने घर को चला रही हैं। हाल ही में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने राजू साप्ते की पत्नी की आर्थिक मदद का हाथ बढ़ाया है। IMPPA ने दिवंगत की पत्नी को 5 लाख की वित्तीय मदद दी है। दरअसल, कला निर्देशक संघ ने साप्ते की विधवा के लिए वित्तीय मदद की मांग करते हुए आईएमपीपीए से संपर्क किया था। इस पर IMPPA के अध्यक्ष टी पी अग्रवाल ने कहा, “हम