वाराणसी क&#x

वाराणसी को 1583 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा


अपडेट समय:
160
वाराणसी में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। -प्रेट्र
वाराणसी, 15 जुलाई (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने 1583 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहु-स्तरीय ‘पार्किंग’, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर थ्री-लेन फ्लाईओवर समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें ‘सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी', जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र- रुद्राक्ष का भी उद्घाटन किया, जिसका निर्माण जापान की सहायता से किया गया है।
योगी की जमकर सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रयासाें की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है।' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘काशी सहित अपने उत्तर प्रदेश ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया। कोरोना की दूसरी लहर को जिस तरह संभाला, वह अभूतपूर्व है।' पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले के दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और इच्छाशक्ति के अभाव में छोटे-छोटे संकट भी उत्तर प्रदेश में विकराल हो जाते थे। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राज्य में चिकित्सा संसाधनों में अभूतपूर्व सुधार हो रहा है।
खबर शेयर करें
13 घंटे पहले
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।
खबरों के लिए सब्सक्राइब करें

Related Keywords

Japan , Varanasi , Uttar Pradesh , India , Benares , Pro , Jharkhand , , Benares Hindu University , Center Rudraksh , Engineering End Technology , Central Institute , Modi Thursday , Ganga River , Skill End Technical Support , ஜப்பான் , வாரணாசி , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , பெனாரஸ் , றோ , ஜார்கண்ட் , பெனாரஸ் இந்து பல்கலைக்கழகம் , மைய நிறுவனம் , மோடி வியாழன் , கங்கா நதி ,

© 2025 Vimarsana