गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 74 नि:शुल्क रसोई गैस के कनेक्शन किए प्रदान आज समाज डिजिटल, बिलासपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के कल्याण के लिए अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है तथा जनकल्याण ही प्रदेश सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना, वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करवाना तथा हिम केयर योजना सरकार के कुछ ऐसे कदम है जिससे जनकल्याण के लक्ष्य की पूर्ति की जा रही है। वे मंगलवार को बिलासपुर के घुमारवीं की पनोह पंचायत में गृहिणी सुविधा योजना के तहत 74 नि:शुल्क रसोई गैस के कनेक्शन […]