Rahul Vaidya and Disha Parmar getting married on 16 july | &

Rahul Vaidya and Disha Parmar getting married on 16 july | एक-दूजे के होने जा रहे Rahul Vaidya और Disha Parmar, इस दिन लेंगे सात फेरे


खास बातें
शादी के बंधन में बंधने जा रहे राहुल वैद्य
दिशा परमार से होगी राहुल वैद्य की शादी
दिशा-राहुल लंबे समय से रिलेशन में हैं
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) फेम सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. राहुल वैद्य अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी करने जा रहे हैं. शादी की डेट भी अब बेहद नजदीक है. सोशल मीडिया पर कपल ने ये जानकारी साझा की है. दोनों के फैंस काफी उत्साहित हैं और दोनों को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. 
राहुल ने किया शादी का ऐलान
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है #TheDisHulWedding. राहुल के इस पोस्ट में शेयर की गई फोटो में लिखा है, 'हमारे परिवारों के आशीर्वाद से हम बेहद खुशी के साथ आप लोगों के साथ इस खास मौके को साझा कर रहे हैं. अत्यंत खुशी और उत्साह के साथ हम ये जानकारी दे रहे हैं कि हमारी शादी 16 जुलाई 2021 को है. हमें अपने इस प्यार और साथ वाले नए अध्याय की शुरुआत के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. सप्रेम दिशा और राहुल.'
राहुल वैद्या को लोग दे रहे बधाई
राहुल (Rahul Vaidya) को उनके दोस्त, साथी कलाकर और फैंस बधाई दे रहे हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 11) में राहुल वैद्य के साथ नजर आने वाले वरुण सूद ने उन्हें बधाई दी है. वहीं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और राखी सावंत ने भी राहुल को बधाई दी है. सोशल मीडिया पर आते ही राहुल वैद्य का पोस्ट वायरल हो गया है. 
 

Related Keywords

Cape Town , Western Cape , South Africa , New Delhi , Delhi , India , Big Boss , Rakhi Sawant , Saloni Ka Safar , Rahul Vadya , Rahul Vaidya , Instagram , Saat Phere , Bigg Boss , Fame Singer Rahul Vaidya , Rahul Vaidya Her Long Time , Instagram Post , New Chapter , Amazing Start , Indian Idol , Job Entertainment , கேப் நகரம் , மேற்கு கேப் , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , இந்தியா , பெரியது முதலாளி , ராக்கி சாவண்ட் , சலோனி கா சஃபர் , ராகுல் வைத்யா , இன்ஸ்தக்ராம் , இன்ஸ்தக்ராம் போஸ்ட் , புதியது அத்தியாயம் , ஆச்சரியமாக இருக்கிறது தொடங்கு , இந்தியன் சிலை ,

© 2025 Vimarsana