राज कुंद्&#x

राज कुंद्रा का कनेक्शन कानपुर से, 2 बैंक खातों में रहा था लेन-देन


राज कुंद्रा का कनेक्शन कानपुर से, 2 बैंक खातों में रहा था लेन-देन
हिमा अग्रवाल|
Last Updated:
रविवार, 25 जुलाई 2021 (13:43 IST)
कानपुर। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का कानपुर कनेक्शन सामने आया है। पोर्न फिल्म बनाने के मामले में फंसे हुए है राज कुंद्रा। इस बिजनेस की कंपनी के कमाई का हिस्सा कानपुर में दो लोगों के खाते में आता था।
कानपुर के श्याम नगर में रहने वाले अरविंद श्रीवास्तव ही राज कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस चला रहा था। अरविंद अपने खातों के बजाय पत्नी हर्षिता और पिता नर्वदा प्रसाद श्रीवास्तव के बैंक खातों में रकम का लेन देन कर रहे थे।
राज कुंद्रा की कंपनी के पैसे के लेनदेन में बर्रा और कैंट स्थित बैंकों में खुले खातों के जरिए दर्जनों बार लेनदेन के सबूत मिले है। मुम्बई क्राइम ब्रांच की जांच के बाद पता चला है कि इन खातों में 2.30 करोड़ रुपए जमा हुए है। वही मुंबई पुलिस ने बिजनेस मैन राज कुंद्रा के 11 सहयोगी बैंक 18 बैंक खाते के इसी अकाउंट में 7.31 करोड रुपए जमा हुए है।
मुम्बई पुलिस की जांच में से बैंक खाते में लेनदेन के मामले में कानपुर के भी दो नाम सामने आयें है। ये नाम हर्षिता श्रीवास्तव व नर्मदा प्रसाद श्रीवास्तव है। हर्षिता के बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते में दो करोड़ 30 लाख रुपए की धनराशि जमा हुई है।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का सहयोगी अरविंद कुमार श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले है। बैंक खाते में लेनदेन करनी वाली कानपुर की हर्षिता अरविंद कुमार श्रीवस्तव की धर्म पत्नी है और नर्मदा प्रसाद हर्षिता के पिता है। मुम्बई पुलिस ने इन खातों का कनेक्शन राज कुंद्रा के साथ पाया है।
सम्बंधित जानकारी

Related Keywords

Kanpur , Uttar Pradesh , India , Mumbai , Maharashtra , Arvind Kumar Srivastava , Harshita Srivastava , Raj Kundra , Shilpa Shetty , A Harshita Arvind Kumar , Harshitaa Barra , Companya Moneya Transaction In Barra , Bank , Srivastavaa Bank , Mumbai Crown Branch , Pb National Bank , Arvind Srivastava , Production House Gone , Arvind Her , Crown Branch , Arvind Kumar Srivastava Kanpur , Harshita Arvind Kumar , கான்பூர் , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , அரவிந்த் குமார் சிரிவாஸ்தவ , ஹர்ஷிதா சிரிவாஸ்தவ , ராஜ் குந்த்ரா , ஷில்பா ஷெட்டி , வங்கி , அரவிந்த் சிரிவாஸ்தவ ,

© 2025 Vimarsana