Grahan web series : बीते 12 जून को एक वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है ग्रहण. यह मूलतः सन 1984 में देशभर में हुए सिख दंगों पर आधारित है. ट्रेलर में रांची सहित झारखंड के कई इलाकों को फिल्माया गया है. राकेश ने इसमें पर्दे पर नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे यानी कैमरे से अपना कमाल दिखाया है. | Grahan web series : बीते 12 जून को एक वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है ग्रहण. यह मूलतः सन 1984 में देशभर में हुए सिख दंगों पर आधारित है. ट्रेलर में रांची सहित झारखंड के कई इलाकों को फिल्माया गया है. राकेश ने इसमें पर्दे पर नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे यानी कैमरे से अपना कमाल दिखाया है. वह मूलतः धनबाद जिले के बागमारा प्रखंड के निचितपुर गांव के रहनेवाले हैं. दसवीं तक की पढ़ाई फागू महतो हाई स्कूल और 12वीं रांची के गोस्सनर कॉलेज से की. फिर ग्रैजुएशन के लिए वह जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज चले गए.