Bihar News: मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहेब की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुइ है जिसमें वो पालकी पर बैठकर वैष्णो देवी धाम जाते दिख रहे है. तसवीर वायरल होते ही सियासी चर्चाएं भी तेज हो गयी है. | सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन ( Mohammadd Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. इस तसवीर में ओसामा पालकी में बैठकर जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते दिख रहे हैं. तसवीर वायरल होने के बाद सियासी चर्चाएं भी तेज हो गयी हैं.