RSS retorts to Imran Khan: RSS on Imran Khan: Indresh Kumar

RSS retorts to Imran Khan: RSS on Imran Khan: Indresh Kumar says Imran Khan intentionally blaming RSS to hide his relations with terror outfits: इमरान खान को इंद्रेश कुमार का जवाब, 'अपने आतंकी संबंधों पर पर्दा डालने के लिए आरएसएस को कोस रहे हैं'


rss indresh kumar retorted pakistan pm imran khan on his statement
RSS reply to Imran Khan: इमरान खान को इंद्रेश कुमार का जवाब, 'अपने आतंकी संबंधों पर पर्दा डालने के लिए आरएसएस को कोस रहे हैं'
Curated by
Subscribe
आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा कि इमरान खान अपने आतंकी संबंधों पर पर्दा डालने के लिए आरएसएस को दोष दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तनी मानसिकता वाले लोगों ने हिंदुस्तान में जहर घोलकर विभाजन कराया और फिर 1971 में पाकिस्तान भी टूट गया।
 
'RSS की विचारधारा आई आड़े', इमरान के आरोप पर मंत्री का पलटवार
Subscribe
हाइलाइट्स
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ताशकंद में दिए बयान पर आरएसएस का पलटवार
इंद्रेश कुमार ने कहा कि इमरान आतंकी संबंधों पर पर्दा डालने के लिए RSS पर दोष मढ़ रहे
इमरान खान ने भारत में रुकी हुई बातचीत के पीछे आरएसएस विचारधारा को दोषी ठहराया था
लखनऊ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पलटवार किया है। आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा कि इमरान खान अपने आतंकी संबंधों पर पर्दा डालने के लिए आरएसएस को दोष दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तनी मानसिकता वाले लोगों ने हिंदुस्तान में जहर घोलकर विभाजन कराया और फिर 1971 में पाकिस्तान भी टूट गया।
शुक्रवार को ताशकंद में इमरान खान से अफगानिस्तान में तालिबान को बढ़ावा देने पर सवाल पूछा गया था। हालांकि इमरान इसका जवाब टाल गए और इसके बजाय उन्होंने भारत में रुकी हुई बातचीत के पीछे आरएसएस विचारधारा को दोषी ठहराया था।
'पाकिस्तानी मानसिकता ने देश में विभाजन कराया'
आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और हुक्मरान, अपना आतंकी और तालिबानी चेहरा छिपाने के लिए आरएसएस को कोसने का काम करने लग गए हैं। पाकिस्तानी मानसिकता के हुक्मरानों ने 1947 से पहले हिंदुस्तान में जहर घोलकर हिंदुस्तान का विभाजन कराया।'
'खून की नदियों में तैर रहे हैं बलूच, पख्तून और सिंध'
इंद्रेश कुमार ने आगे कहा, '3 करोड़ लोग इससे गुजरे, 12 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। लाखों बहु-बेटियों की इज्जत लूटी गई, उन्हीं की तालिबानी आतंकी प्रवृत्ति के कारण 1971 में फिर पाकिस्तान टूटा और उसमें से बांग्लादेश अलग हुआ। उन्हीं की तालिबानी और आतंकी मानसिकता के कारण सिंध, बलूच, पख्तून आज भी खून की नदियों के अंदर तैर रहे हैं।'
'आरएसएस की विचारधारा आड़े आ गई'
ताशकंद में जब इमरान खान से पूछा गया कि क्या बातचीत और आतंक एक साथ चल सकते हैं? इस पर इमरान ने जवाब दिया, 'मैं भारत से कह सकता हूं कि हम लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि हम सभ्य पड़ोसियों की तरह रहें लेकिन हम क्या कर सकते हैं? आरएसएस की विचारधारा आड़े आ गई है।'
इमरान खान को इंद्रेश कुमार का जवाबNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Bangladesh , Afghanistan , Tashkent , Toshkent Shahri , Uzbekistan , India , Pakistan , Indresh Kumar , Rashtriya Swayamsevak Sangh , Imran Khan , , Imran Khan Her , Khan Pakistan , பங்களாதேஷ் , ட்யாஶ்‌கெஂட் , உஸ்பெகிஸ்தான் , இந்தியா , பாக்கிஸ்தான் , இன்ரேஷ் குமார் , ரஷ்ற்ரிய சுவயம்செவக் சங் , இம்ரான் காந் , காந் பாக்கிஸ்தான் ,

© 2025 Vimarsana