बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस साल ईद पर अपनी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज करके फैंस को तोहफा दिया था। इस फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। 'राधे' के बाद अब सलमान के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
ताजा खबरों की माने तो सलमान खान जल्द ही अपनी दो बिग बजट फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान थालापति विजय की तमिल फिल्म 'मास्टर' की हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया।