पर्दे पर ब&#

पर्दे पर बड़ा धमाका करेंगे सलमान खान, साउथ की इन फिल्मों के हिन्दी रीमेक में आ सकते हैं नजर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस साल ईद पर अपनी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज करके फैंस को तोहफा दिया था। इस फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। 'राधे' के बाद अब सलमान के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

ताजा खबरों की माने तो सलमान खान जल्द ही अपनी दो बिग बजट फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान थालापति विजय की तमिल फिल्म 'मास्टर' की हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया।

Related Keywords

Manish Sharmaa Tiger , Salman Khan , Sajid Nadiadwala , , Fans His , Her Ii Big , Salman Khan Victory , Salman Khan Action , Furthermore Salman , Manish Sharma , Sun Teja , Youth Film , Hindi Remake , Easter , Khiladi , Alman Khan Project , Entertainment , Ollywood News In Hindi , சல்மான் காந் , சஜித் நாடியதுவாள , மனிஷ் ஷர்மா , அஸ்டெர் ,

© 2025 Vimarsana