samsung galaxy m32 review in hindi: Samsung Galaxy M32 - sam

samsung galaxy m32 review in hindi: Samsung Galaxy M32 - samsung galaxy m32 review in hindi samsung mobile offers get battery life, display and performance


samsung galaxy m32 review in hindi samsung mobile offers get battery life, display and performance
Samsung Galaxy M32 Review: दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस चुराएगी आपका दिल, पढ़ें किस फीचर ने किया इंप्रेस और निराश
नवभारतटाइम्स.कॉम
| Updated: 04 Jul 2021, 10:09:00 PM
Subscribe
Samsung Galaxy M32 Review in Hindi: हमने कुछ दिनों तक इस Samsung Mobile फोन को इस्तेमाल करके देखा और हमारा इस फोन के साथ एक्सपीरियंस कैसा रहा, आइए आपको बताते हैं।
 
/5टॉप फीचर्स
90Hz sAMOLED स्क्रीन
तगड़ा बैटरी बैकअप
Samsung Galaxy M32 Review (तरुण चड्ढा): दक्षिण कोरिया की हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम32 को ग्राहकों के लिए उतारा है। हमारे पास रिव्यू के लिए Galaxy M32 का लाइट ब्लू कलर वेरिएंट मौजूद है जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। हमने कुछ दिनों तक इस Samsung Mobile को लगातार इस्तेमाल करके देखा और इस हैंडसेट के साथ हमारा अनुभव कैसा रहा हम आज आपके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करेंगे। रिव्यू के माध्यम से हम आपको फोन के डिजाइन से लेकर बैटरी लाइफ, परफॉर्मेंस, कैमरा, सॉफ्टवेयर आदि की विस्तार से जानकारी देंगे।
Samsung Galaxy M32: डिजाइन
डिजाइन की बात की जाए तो फोन ड्यूड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ उतारा गया है और इसके फ्रंट साइड में किनारों पर तो पतले बेजल्स दिए गए हैं लेकिन फोन का चिन या कह लीजिए इसका निचला हिस्सा थोड़ा मोटा जरूर है। हाथ में फोन की ग्रिप अच्छी रहे और हाथ में फोन कंफर्टेबल रहे इसके लिए Samsung ने सभी साइड से फ्रेम को कर्व रखा है।
बता दें कि फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का बना है। रियर पैनल पर आप लोगों को लाइन्स नजर आएंगी लेकिन एक चीज जो आपको यहां पर थोड़ी निराश जरूर कर सकती है वह है कि बैक पैनल ग्लॉसी है जिस वजह से रियर पैनल पर उंगलियों के निशान बहुत ही आसानी से पड़ जाते हैं, ऐसे में रियर पैनल को बार-बार साफ करते रहना पड़ेगा अगर आप फोन पर कवर नहीं लगाते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको रिटेल बॉक्स में कंपनी की तरफ से कोई भी केस नहीं मिलेगा, केस या फिर कह लीजिए कवर लगाने से आपको रियर पैनल बार-बार साफ करने से छुटकारा मिल सकता है। एक बात अच्छी है कि फोन का कैमरा मॉड्यूल उभरा हुआ नहीं है, बता दें कि कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे फ्लैश लाइट मौजूद है।
फोन के दाहिनी तरफ पावर बटन दिया गया है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है, पावर बटन के ठीक ऊपर स्थित है वॉल्यूम बटन। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पावर बटन और इस बटन में एम्बेड साइड फिंगरप्रिंट सेंसर तक फिंगर या कह लीजिए उंगलियां आसानी से पहुंच जाती हैं लेकिन वॉल्यूम बटन को एक्सेस करने के लिए आपको अपनी उंगलियों को थोड़ा स्ट्रैच जरूर करना होगा।
फोन के बायीं तरफ आपको सिम-कार्ड ट्रे मिलेगी, यहां ग्राहकों के लिए एक अच्छी बात यह होगी कि आप दो नैनो-सिम के साथ अलग से एक माइक्रोएसडी कार्ड को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, फोन के निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को जगह मिली है।
फोन थोड़ा मोटा है बता दें कि इसकी मोटाई 9.3mm है। 6000mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जिस वजह से इसका वजन भी थोड़ा भारी है, फोन का वजन 196 ग्राम और फोन को उठाते वक्त आपको इस बात का अहसास हो जाएगा।
Samsung Galaxy M32: डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आती है। यहां एक बात जो खासतौर से गौर करने वाली है वह यह है कि इस लेटेस्ट फोन में तो फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले ग्राहकों को मिलेगी लेकिन 20 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत में आने वाले Samsung Galaxy M42 में ग्राहकों को एचडी+ डिस्प्ले से ही खुद को संतुष्ट करना पड़ता है।
इस Samsung Mobile फोन में आपको स्मूद एनिमेशन के लिए 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगा लेकिन आप अगर चाहें तो अपनी सुविधा अनुसार, स्टैंडर्ड 60Hz और 90Hz रिफ्रेश रेट में से किसी को भी चुन सकते हैं। यह ऑप्शन आपको सेटिंग्स में डिस्प्ले में मिल जाएगा, अगर आप लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं तो आप 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑप्शन चुन सकते हैं।
यह फोन क्रिस्प डिस्प्ले और बढ़िया व्यूइंग एंगल के साथ आता है, बता दें कि हाई ब्राइटनेस मोड में फोन 800 निट्स के साथ आता है, ऐसे में हमें सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई लेकिन तब जब फोन का ब्राइटनेस लेवल हाई था।
वीडियो एक्सपीरियंस कैसा रहा, आप यह भी जरूर जानना चाहेंगे। बता दें कि हमने Amazon Prime और Disney+Hotstar VIP पर वीडियो को स्ट्रीम करके देखा है, बता दें कि अमेजन प्राइम की सेटिंग्स में हमने स्ट्रीमिंग क्वालिटी को बेस्ट पर करके वीडियो को और डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी में वीडियो क्वालिटी को हाई पर रखकर वीडियो स्ट्रीमिंग की।
बता दें कि हमारा वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अच्छा रहा और हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले है ऐसे में आपको फोन पर कंटेंट देखने का अनुभव बढ़िया मिलेगा।
Samsung Galaxy M32: सॉफ्टवेयर
ओएस की बात करें तो फोन Android 11 पर आधारित वन यूआई 3.1 पर काम करता है, यदि आपने पहले भी Samsung Smartphone को इस्तेमाल किया है तो आपको यूजर इंटरफेस जाना पहचाना सा लगेगा।
बता दें कि हमारे पास मौजूद रिव्यू यूनिट मई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच पर चलता है, एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि फोन में आपको पहले से कुछ Apps प्री-इंस्टॉल मिलेंगे लेकिन एक बात अच्छी है वह यह है कि इनमें से कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं जिन्हें आप चाहें तो अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं।
बता दें कि फोन में आपको पहले से Facebook, Netfilx, Spotify, Amazon, BYJU'S The Learning App, Josh, Phone Pe, Amazon Prime Video, Snapchat, MX TakaTak, Sharechat, Candy Crush Saga और Moj जैसे ऐप्स पहले से प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।

Related Keywords

South Korea , , Disney , Companya Retail , Light Blue , Design , Iphone Design , Phone Kanfrtebl , Flashlight , Super Amoled , May Android Security , Collect Her , Samsung Brand , Phone Focus , Image Quality , Capture Selfi , Otiti App , தெற்கு கொரியா , டிஸ்னி , ஒளி நீலம் , வடிவமைப்பு , தொலைபேசி வடிவமைப்பு , ஒளிரும் விளக்கு , சாம்சங் பிராண்ட் , படம் தரம் ,

© 2025 Vimarsana