Sarabazar Miscreants Bleed Three Brothers With Sharp Weapons

Sarabazar Miscreants Bleed Three Brothers With Sharp Weapons - सरेबाजार बदमाशों ने तेजधार हथियारों से तीन भाइयों को किया लहूलुहान


ख़बर सुनें
अंबाला। आपस में बाइक टकराने की घटना के बाद बेखौफ आरोपियों ने तीन सगे भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था। सरे बाजार उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। यह नजारा स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया।
एन मैरी स्कूल के निकट ही बाइक पर जा रहे निशात बाग निवासी अजय की दूसरी बाइक से अचानक टक्कर हो गई। इस घटना के बाद अभी बात चल रही थी कि देखते ही देखते अन्य बाइक चालक ने उतरते ही अजय की पिटाई कर दी और अपने कुछ और साथियों को भी मौके पर बुला लिया। उधर, सूचना मिलने पर अजय जयसवाल का भाई रूबल, अमित भी अपने पिता कमल किशोर के संग मौके पर पहुंच गए। झगड़े के दौरान ही वहां मौजूद आरोपियों ने तीनों भाइयों पर हथियारों से हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया। देखते ही देखते हमलावर फरार हो गए। उधर, इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घायलों को उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इलाका पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, घायलों के पिता कमल किशोर ने बताया कि उनका अलमारियों का काम है। शनिवार देरशाम को बेटा अजय किसी के घर अलमारी दुरुस्त करने के लिए जा रहा था। वह जैसे ही एन मैरी स्कूल के पास पहुंचा तो एक बाइक से टक्कर हो गई। अभी वह उतरकर बात ही करने लगे थे कि आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
घायल अवस्था में पहुंचे चौकी
घायलों के पिता कमल किशोर ने बताया कि इस वारदात के बाद घायल अवस्था में ही तीनों बेटे व वह खुद गुहार लगाने के लिए करधान चौकी पहुंचे। इतने में पुलिस ने उनकी बात सुनने के बाद खुद साथ जाकर उपचार करवाना उचित नहीं समझा बल्कि उन्हें ही नागरिक अस्पताल जाकर उपचार करवाने की सलाह दी।
अंबाला। आपस में बाइक टकराने की घटना के बाद बेखौफ आरोपियों ने तीन सगे भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था। सरे बाजार उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। यह नजारा स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया।
विज्ञापन
एन मैरी स्कूल के निकट ही बाइक पर जा रहे निशात बाग निवासी अजय की दूसरी बाइक से अचानक टक्कर हो गई। इस घटना के बाद अभी बात चल रही थी कि देखते ही देखते अन्य बाइक चालक ने उतरते ही अजय की पिटाई कर दी और अपने कुछ और साथियों को भी मौके पर बुला लिया। उधर, सूचना मिलने पर अजय जयसवाल का भाई रूबल, अमित भी अपने पिता कमल किशोर के संग मौके पर पहुंच गए। झगड़े के दौरान ही वहां मौजूद आरोपियों ने तीनों भाइयों पर हथियारों से हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया। देखते ही देखते हमलावर फरार हो गए। उधर, इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घायलों को उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इलाका पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, घायलों के पिता कमल किशोर ने बताया कि उनका अलमारियों का काम है। शनिवार देरशाम को बेटा अजय किसी के घर अलमारी दुरुस्त करने के लिए जा रहा था। वह जैसे ही एन मैरी स्कूल के पास पहुंचा तो एक बाइक से टक्कर हो गई। अभी वह उतरकर बात ही करने लगे थे कि आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
घायल अवस्था में पहुंचे चौकी
घायलों के पिता कमल किशोर ने बताया कि इस वारदात के बाद घायल अवस्था में ही तीनों बेटे व वह खुद गुहार लगाने के लिए करधान चौकी पहुंचे। इतने में पुलिस ने उनकी बात सुनने के बाद खुद साथ जाकर उपचार करवाना उचित नहीं समझा बल्कि उन्हें ही नागरिक अस्पताल जाकर उपचार करवाने की सलाह दी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Nishat , Jammu And Kashmir , India , Ambala , Haryana , Ajay Jaiswal , Mary School , Lotus Juvenile , Krdhan Post , நிஷாத் , ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் , இந்தியா , அம்பாலா , ஹரியானா , அஜய ஜெய்ஸ்வால் , மேரி பள்ளி ,

© 2025 Vimarsana