प्रतिवर्ष सावन के अंतिम सोमवारी पर रजरप्पा से भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसमें एक लाख से अधिक कांवरियां शामिल होते हैं, लेकिन कोरोना के कारण वर्ष 2020 में कांवर यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था. इसके बावजूद इस वर्ष श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. | Sawan last Somvar 2021, रामगढ़ न्यूज (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : सावन की अंतिम सोमवारी पर झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा मंदिर से सिद्धेश्वर धाम तक कांवर यात्रा निकाली गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचे. जहां दामोदर-भैरवी संगम स्थल से जल उठा कर रजरप्पा स्थित 20 फीट के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.