School Reopen guidelines In Bihar: क्लास 1 से लेकर 8 तक के स्कूल लंबे इंतजार के बाद खोले जाएंगे. कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद बिहार में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. वहीं अब कोरोना वायरस की रफ्तार कम हुई, तो सरकार ने स्कूल रीओपन का आदेश जारी कर दिया. | बिहार के सभी 38 जिलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निजी विद्यालय आधिकारिक तौर पर सोमवार से खोल दिये जायेंगे. इसको लेकर निजी विद्यालय प्रबंधकों में काफी उत्साह है. राज्य के 80 हजार स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन के तहत खोल दिया जाएगा. बिहार सरकार ने इसको लेकर पहले ही आदेश जारी कर दिया है.