security beefed up after the arrival of four new terrorists

security beefed up after the arrival of four new terrorists in patnas beur jail | बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ी, जानिए वजह क्या है


By Prabhat khabar Digital
Sun, Jul 4, 2021, 2:33 PM IST
बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ी
सोशल मीडिया
पटना. दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के आरोपी के बेऊर में आने के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गांधी मैदान, बोधगया ब्लास्ट के 16 आतंकी पहले से बेऊर जेल में बंद हैं. दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के चार आतंकियों के आने के बाद यहां पर ब्लास्ट के 20 आरोपी हो गए हैं. इनमें तीन आरोपी आतंकियों को NIA की टीम रिमांड पर ले गई है. वही दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के आरोपी आतंकी सलीम के तबीयत खराब होने की वजह से उसे बेऊर जेल के अस्पताल सेल में रखा गया है.
बहरहाल जेल में आतंकवादियों के आ जाने के बाद से बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को और सख्त कर दी गई है. सुरक्षा के ख्याल से जेल के बाहर BMP के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. पेट्रोलिंग को और तेज कर दिया गया है. जेल के अंदर मुलाकातियों को कड़ी सुरक्षा के बीच से गुजरना पड़ रहा है. कैदियों से मिलने के लिए मुलाकातियों को अपना पूरा परिचय के अलावा आधार कार्ड की कॉपी भी अनिवार्य कर दिया गया है.

Related Keywords

Patna , Bihar , India , Darbhanga , , Security Enhanced , Bodhgaya Blast , பாட்னா , பிஹார் , இந்தியா , தர்பங்கா , பாதுகாப்பு மேம்படுத்தப்பட்டது ,

© 2025 Vimarsana