टीसीएस ने कहा कि उसे लगातार दूसरे साल माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस अप्लिकेशन 2021-2022 इनर सर्किल के लिए चुना गया है. | नई दिल्ली : देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 4 फीसदी की तेजी के साथ 3,479.35 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर इसी साल के 25 जून को 3399 रुपये के साथ रिकॉर्ड हाई पर था.