Shehnaaz Gill shares latest photoshoot in white shirt and co

Shehnaaz Gill shares latest photoshoot in white shirt and colorful pants trolled on social media - शहनाज गिल ने कलरफुल आउटफिट में शेयर की फोटो, जानें- किस बात पर ट्रोल करने लगे लोग 1


हिंदी न्यूज़   › फोटो   › मनोरंजन  â€º  शहनाज गिल ने कलरफुल आउटफिट में शेयर की फोटो, जानें- किस बात पर ट्रोल करने लगे लोगमनोरंजन
शहनाज गिल ने कलरफुल आउटफिट में शेयर की फोटो, जानें- किस बात पर ट्रोल करने लगे लोगWed, 28 Jul 2021 11:10 PM
1/7
बिग बॉस फेम शहनाज गिल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में वो कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं।
2/7
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो व्हाइट शर्ट और कलरफुल पैंट्स में नजर आ रही हैं।
3/7
शहनाज इन तस्वीरों में वाकई बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, इस आउटफिट में वो काफी स्टाइलिश भी नजर आ रही हैं।
4/7
शहनाज गिल अपने लेटेस्ट फोटोशूट में सिजलिंग अंदाज में पोज देती दिखाई दीं तो लोग उनके अंदाज पर फिदा हो गए।
5/7
इस फोटोशूट को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा- 'जिंदगी एक इंद्रधनुष की तरह है। आपको बारिश और सूजर दोनों की ही जरूरत है इसके रंगों को सामने लाने के लिए। लोगों की जिंदगी में इंद्रधनुष बनें'।
6/7
शहनाज गिल की इन तस्वीरों को जहां एक तरफ लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई लोग उनके इंद्रधनुष वाले कैप्शन को लेकर ट्रोल करते दिखे। एक यूजर ने लिखा- 'प्यार से नहीं बल्कि इंद्रधनुष से डर लगता है सबको'। इसके अलावा एक ट्रोल ने सना के इस लुक को 'छपरी' तक कह डाला।
7/7
शहनाज गिल इससे पहले भी अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट के कारण सुर्खियों में रह चुकी हैं।
अगली गैलरी

Related Keywords

Shahnaz Gill , , Hindi News , Learn Kiss , Entertainment Shahnaz Gill , Bigg Boss Fame Shahnaz Gill Social , Her Fans , Her Instagram , Shahnaz Gill Her , ஷாஹ்னாஸ் கில் , இந்தி செய்தி , அவள் ரசிகர்கள் , அவள் இன்ஸ்தக்ராம் ,

© 2025 Vimarsana